teacher

बोर्ड परीक्षा 2023 में टॉपर कैसे बने | Exam me topper

बोर्ड परीक्षा 2023 में टॉपर बनने के लिए किसी मोटिवेशन की आवश्यकता नहीं है अगर आवश्यकता है तो स्टडी हैबिट की। हमने कई सारे टॉपरों की एक स्टडी की और पता चला कि टॉपर बनने के लिए किसी मोटिवेशन की आवश्यकता नहीं है, बल्कि कार्य करने की हैबिट पर डिपेंड करता है, चाहे वह पढ़ाई हो या कोई और काम। यदि हम किसी कार्य को करने की अच्छी हैबिट बना ले तो हमें टॉपर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

आप जानते हैं कि टॉपर, कोई दूसरी दुनिया से नहीं आते हैं वह हम सब में से ही एक बंदा होता है जो अपनी स्टडी को अच्छी हैबिट बनाकर और लगातार संघर्ष करके टॉप कर जाता है। वह ओरो से स्टडी करने की तरीका अलग करके टॉप कर जाते हैं।

टॉपर बनने की फार्मूला को हम इस प्रकार समझने का प्रयास करते हैं-

1. टॉपर कितने घंटे प्रतिदिन पढ़ते हैं, और कैसे पढ़ते हैं-

2. विद्यार्थियों का सबसे बड़ी प्रॉब्लम क्या है, वह क्या गलती करते हैं जो टॉप नहीं कर पाते-

3. परीक्षा में अच्छा परफॉर्मेंस कैसे दे ताकि टॉप करें।

4. विद्यार्थी अपना हैबिट कैसे बनाएं ताकि लगातार कई घंटों तक पढ़ सकें-

चलिए हम इन सभी प्रश्नों का उत्तर ढूंढने का प्रयास करते हैं –

student

यदि आप भी टॉपर बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें तभी आप भी टॉपर बन सकते हैं। चलिए हम विस्तार से अध्ययन करते हैं-

1. टॉपर स्टूडेंट प्रतिदिन कितने घंटे पढ़ते हैं-

  • अगर आपके दिमाग में यह चल रहा है कि टॉपर विद्यार्थी प्रतिदिन 12 से 15 घंटे पढ़ते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं। यह बातें अपने दिमाग से हमेशा के लिए निकाल दें कि टॉपर बनने के लिए प्रतिदिन 12 से 15 घंटा पढ़ना जरूरी है।
  • कई सारे टॉपर विद्यार्थियों की सक्सेस स्टडी का अध्ययन करने के बाद यह निष्कर्ष निकल कर सामने आया कि टॉपर होने के लिए न्यूनतम 5 से 6 घंटा और अधिकतम 7 से 8 घंटा काफी है।
  • टॉपर बनने के लिए सिर्फ पढ़ाई नहीं करना है उसे याद भी रखना पड़ता है। जो भी स्टूडेंट टॉपर बनते हैं वह पढ़ाई के साथ साथ पढ़े हुए प्रश्न उत्तर को याद भी रखते हैं।
  • टॉपर स्टूडेंट बताते हैं कि पढ़ाई के समय कोई भी डिस्ट्रेक्शन नहीं हो, तभी जो भी पढ़ते हैं वह याद रहेगा।
  • टॉपर स्टूडेंट पढ़ाई को प्रतिदिन अभ्यास करते हैं।
  • टॉपर स्टूडेंट पढ़ाई की सिलेबस को बाट कर पढ़ते हैं, उन्हें प्रतिदिन किस चैप्टर को कितना पढ़ना है वह बांट लेते हैं।
  • टॉपर विद्यार्थी का एक ही मंत्र होता है फुल फोकस के साथ पढ़ाई करना और पढ़े हुए प्रश्न उत्तर को याद रखना।

2. स्टूडेंट का प्रॉब्लम

  • स्टूडेंट का पहला प्रॉब्लम है वह रेगुलर पढ़ाई नहीं करते हैं वह पढ़ाई को हमेशा टालते रहते हैं।
  • कुछ स्टूडेंट पढ़ाई के साथ-साथ डिस्ट्रेक्शन को साथ में लेकर पढ़ने बैठते हैं जैसे मोबाइल चलाना और कुछ समय पढ़ाई करना।
  • जब परीक्षा का तिथि घोषित की जाती है तब वे प्रतिदिन 10 से 12 घंटा पढ़ना शुरू करते हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश वे अपने सिलेबस को पूरा नहीं कर पाते।
  • कुछ स्टूडेंट पहले से पढ़ते भी हैं लेकिन वह फुल फोकस के साथ पढ़ाई नहीं करते जिससे उन्हें पढ़ा हुआ ज्यादा याद नहीं रहता। परिणाम स्वरूप वह एग्जाम में प्रश्न को सही से हल नहीं कर पाते।
  • कुछ विद्यार्थी पढ़ाई के समय किसी बात को लेकर चिंता में डूबे रहते हैं, तो कभी किसी के ख्यालों में डूबे रहते हैं। ऐसा करने से वे ना तो पढ़ाई में फुल फोकस कर पाते हैं और ना ही पढ़ पाते हैं। इसका परिणाम सही नहीं निकलता है।
  • यही कारण है कि इनके परीक्षा में थोड़ी सी गलती के चलते एग्जाम में मार खा जाते हैं।
  • स्टूडेंट का जो मूड प्रॉब्लम है वह यह है कि विद्यार्थी जीवन में किसी भी कार्य को निरंतर नहीं करवाते हैं जिस कारण से विद्यार्थी का परिणाम भी प्रभावित होता है अगर किसी भी कार्य को निरंतर तरीके से किया जाए तो उस कार्य में भी सफलता प्राप्त की जा सकती है.
  • विद्यार्थी किसी भी कार्य को निरंतर ना करके उसे एक बार में करने का कोशिश करते हैं जिसका विद्यार्थी का कार्य सफल हो जाता है और उस कार्य में उसे सफलता नहीं मिलता. कृषि कार्य को नियंत्रण तरीके से करने एवं लगातार यानी कंटिन्यू कार्य करने से उस कार्य में सफलता मिलती हैं जिस कार्य के लिए आप लगातार कोशिश कर रहे हैं.
  • आचार्य चाणक्य का भी यही मानना है कि यदि किसी कार्य में सफलता पाना चाहते हैं तो उस कार्य को निरंतर करते रहें और तब तक पीछे मुड़कर ना देखें जब तक कि उस कार्य में आपको सफलता ना मिल जाए. इस प्रकार किसी भी कार्य को करने से उस कार्य में 100% सफलता मिलती हैं. सफलता का एक मूल मात्र मंत्र है कठिन परिश्रम और नियमित अभ्यास से सफलता प्राप्त किया जा सकता है. किसी भी कार्य को लगातार करने से उसमें 100% सफलता मिल जाती हैं.

3. पढ़ाई कैसे करें या कितने घंटे करें और पढ़ाई को हैबिट कैसे बनाएं।

  • टॉपर बनने के लिए सबसे पहले आपके अंदर एक अच्छी सोच और हैबिट होनी चाहिए कि मुझे टॉपर बनना है और एक अच्छा विद्यार्थी बनने में अपने आप को साबित करना होगा।
  • पढ़ाई से पहले अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा कि मुझे टॉपर बनना है या मुझे अच्छा मार्क्स लाना है। मतलब आपका लक्ष्य जो भी हो लेकिन शुरुआत से पहले आपके अंदर एक गोल होना चाहिए।
  • आपने जितने घंटे पढ़ने की सोच रखा है उसे पूरा करने की कोशिश करें और एक पेन पेपर में प्रतिदिन क्रियात्मक घटनाओं को नोट करे कि आज हमने कितना घंटा पड़ा है।
  • पढ़ाई करने के तरीकों में पहले दिन से 8 या 10 घंटा निर्धारित ना करें। अगर आप शुरुआत दिन में ऐसा करते हैं तो आप डिमोटिवेट हो जाएंगे।
  • पढ़ाई का शुरुआत यदि आप कर रहे हैं तो शुरू दिन आप आधे घंटे ही पढ़ें उसके बाद प्रतिदिन उसमें 10 मिनट बढ़ाते जाएं। हफ्ते और 2 हफ्ते में आपकी पढ़ने की हेबिट बढ़ जाएगी साथ ही आपका पढ़ने का समय भी बढ़ जाएगा
  • पढ़ाई हमेशा छोटी-छटी घंटों से शुरू करें उसके बाद प्रतिदिन उसमें 10 मिनट टाइम बढ़ाते जाएं। ऐसा करने से आपकी पढ़ने की हैबिट बनती जाएगी।
  • जब एक बार पढ़ने की हैबिट बन गई तो यह आपको टॉपर बना देगा।
  • आप जितनी भी घंटे पढ़ते हो पढ़ाई फुल फोकस के साथ करें।
  • इस प्रकार लगातार आप स्टडी करते हैं तो निश्चित मानिए आप टॉपर होंगे।

student

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *