JAC 8th Exam Date 2023

JAC Class 8th Exam Date 2023 Time Table

JAC Class 8th Exam Date 2023: Jharkhand Academic Council has released the exam date of class VIII board exam 2023. Class VIII examination is to be held in the year 2023 as per the given date and schedule, JAC has completed the preparation for conducting class VIII examination.

It is a matter of happiness for all the students studying in class VIII that this time also the examination is being conducted on time. Information related to JAC Class 8th Exam Date is given below. In the year 2023, you can download important notifications related to class VIII examination from the link given below. For important information related to JAC, visit the official website of JAC, or you can see important notifications related to JAC by clicking on the link given below.

Important Information for JAC 8th Exam Date 2023

JAC 10th Exam Date 2023
BoardJharkhand Academic Council, Ranchi
Name of the ExamJAC 8th Exam
EXAM YEAR2023
Admit Card Download करने की  प्रारंभ तिथि
Exam DateMarch 2023 (Tentative date)
Shift  
Time02.00 Pm to 05.00 Pm

JAC Class 8th Exam Date 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा 2023 की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. कक्षा आठवीं की परीक्षा दिए गये तिथि और शेड्यूल के अनुसार वर्ष 2023 में  होनी है, कक्षा आठवीं की परीक्षा आयोजित करने के लिए JAC के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है.

कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली सभी विद्यार्थियों के लिए खुशी की बात है कि इस बार भी परीक्षा समय पर आयोजित की जा रही है. JAC 8th Exam Date से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है. वर्ष 2023 में कक्षा आठवीं की परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. JAC से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी  के लिए  JAC का ऑफिशल  वेबसाइट देखें, या नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके JAC से संबंधित महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

JAC Class 8th Exam Date की टाइम टेबल का विज्ञप्ति कौन जारी करता है?

कक्षा आठवीं की परीक्षा तिथि की विज्ञप्ति JAC के द्वारा जारी किया गया है. इसी टाइम टेबल के अनुसार कक्षा आठवीं की परीक्षा 2023 में आयोजित की जाएगी. कक्षा आठवीं की परीक्षा की तिथि एवं टाइम टेबल का विस्तृत सूची नीचे दिया गया है.

विद्यार्थी JAC के द्वारा जारी की गई आठवीं कक्षा की टाइम टेबल विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है जो कि विद्यार्थी इसी टाइम टेबल के आधार पर अपनी परीक्षा केंद्र में जाकर परीक्षा देते हैं. जैक के द्वारा जारी किया गया टाइम टेबल विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. विद्यार्थी इस टाइम टेबल के अनुसार अपना सिलेबस को कंप्लीट करते हैं और एग्जाम में जाकर के परीक्षा देते हैं. परीक्षा का आयोजन होने के उपरांत विद्यार्थियों का रिजल्ट प्रकाशित किया जाता है जो जैक के द्वारा आयोजित होती हैं.

विद्यार्थी जैक के द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार अपनी तैयारी को अंजाम देते हैं और एग्जाम में बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जय की टाइम टेबल को अभी तक डाउनलोड नहीं किया है नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने दिए गए टाइम टेबल के अनुसार अपनी तैयारी में रणनीति ला करके अच्छा स्कोर एग्जाम में कर सकते हैं. विद्यार्थियों को एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने में तथा विद्यार्थियों को अत्यधिक मार्क्स दिलाने में जय का टाइम टेबल काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जब जाए के द्वारा टाइम टेबल जारी किया जाता है तो विद्यार्थियों को अपनी सिलेबस को कंप्लीट करने का मौका मिल जाता है कि वह अपने निर्धारित समय में आपने सिलेबस को किस प्रकार से कंप्लीट करें और अपना एग्जाम में अत्यधिक मार्क्स कैसे लाएं. कई ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने अपनी टाइमटेबल के अनुसार संपूर्ण सिलेबस को कवर कर लेते हैं और एग्जाम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं जिसके कारण विद्यार्थी के मार्क्स अत्यधिक आते हैं.

JAC Class 8th Exam Date 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

  • JAC आठवीं की परीक्षा 2023 में आयोजित होने जा रही है
  • JACआठवीं की परीक्षा में सभी प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही पूछे जाएंगे.
  • JAC के द्वारा आयोजित की जा रही वर्ष 2023 की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है
  • JAC आठवीं की परीक्षा बहुविकल्पी प्रश्न (MCQ) पर आधारित होंगे.
  • JAC कक्षा आठवीं की परीक्षा में विद्यार्थी केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचे.
  • विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में अपना एडमिट कार्ड साथ ले जाएं
  • विद्यार्थियों को प्रश्न पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा
  • विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा

Haw Can Download JAC class 8th Exam Routine 2023

Step 1.  कक्षा आठवीं की रूटीन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Step 2.  झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Step 3. क्लिक करने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट सामने खुल जाएगी.

Step 4. इसके बाद एग्जामिनेशन प्रोग्राम पर क्लिक करें

Step 5.  एग्जामिनेशन प्रोग्राम पर क्लिक करने के बाद कक्षा आठवीं की एग्जामिनेशन प्रोग्राम डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जाएगा.

Step 6. डाउनलोड किए गए  कक्षा आठवीं के टाइम टेबल को प्रिंट करा कर रख ले यह  आपकी एग्जाम के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे

Important Link for JAC 8th Exam Date 2023

Important Link OF J.A.C.
BoardJharkhand Academic Council, Ranchi
JAC 8th Admit Card 2023 DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
JAC BOARD Exam 2023 में टॉपर कैसे बने?
JAC BOARD Exam 2023 में टॉपर बनने का TipsClick Here

FAQ.

Q. What is the passing marks of JAC Class 8th exam?

Ans. – The passing marks of JAC Class 8th exam is 30 percent?

Q. When will be the JAC Class 8th exam?

Ans. – JAC Class 8th exam is likely to be held in April 2023.

Q. What type of questions will be asked in JAC Class 8th exam?

Ans. – Multiple choice questions will be asked in JAC Class 8th exam

Q. What is JAC Class 8th exam date?

Ans. – JAC Class 8th exam date will be April 2023.

Q. JAC Class 8th exam date का नोटिफिकेशन कहां से डाउनलोड करें?

Ans. – JAC Class 8th exam date का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए JAC का ऑफिशल वेबसाइट विजिट करें या EXAM LINK के द्वारा भी JAC Class 8th exam नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *