Jharkhand Polytechnic Admission 2023

Jharkhand Polytechnic Admission 2023

Jharkhand Polytechnic Admission 2023: A golden opportunity has been found for the students who are dreaming of admission to Jharkhand Polytechnic. Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023 is being organized by the Jharkhand Joint Entrance Competitive Examination Board. By being successful in this competitive exam, students can enroll themselves in Jharkhand Polytechnic Admission and make their dreams come true. Students preparing for Jharkhand Polytechnic can get all the information related to Jharkhand Polytechnic from EXAM LINK website.

Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023

Jharkhand Polytechnic Admission 2023: झारखंड पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए सपने सजा रहे विद्यार्थियों  के लिए  एक सुनहरा अवसर मिला है।  झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023) का आयोजन झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board) द्वारा आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होकर विद्यार्थी अपना नामांकन झारखंड पॉलिटेक्निक (Jharkhand Polytechnic Admission) में करा सकते हैं और अपने सपने को साकार कर सकते हैं. झारखंड पॉलिटेक्निक  की तैयारी कर रहे विद्यार्थी झारखंड पॉलिटेक्निक से संबंधित सभी जानकारी EXAM LINK वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

Important Information of Jharkhand Polytechnic Admission 2023

Important Information
Exam NamePolytechnic Entrance Competitive Examination 2023
Exam OrganizationJharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board

(झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद)

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि (Online Start Date)27 February 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि (Online End Date)10 April 2023
परीक्षा की तिथि (Exam date)30 April 2023
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि (Admit Card)परीक्षा से 4 दिन पूर्व
Exam ModeOMR Based (Off line Mode)

योग्यता

झारखंड पॉलिटेक्निक में  प्रवेश हेतु निम्न योग्यता उम्मीदवार के पास होनी चाहिए

  • झारखंड पॉलिटेक्निक में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवार झारखंड के स्थानीय निवासी की श्रेणी में आते हो.
  • उम्मीदवार माध्यमिक/ 10वीं/ समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो.

आयु सीमा

  • केवल खनन अभियंत्रण शाखा के लिए न्यूनतम आयु दिनांक 01-07-2023 तक 17 वर्ष। अन्य किसी भी शाखा हेतु अधिकतम एवं न्यूनतम सीमा निर्धारित नहीें है।

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य,(EWS (Economically Weaker  Section) सहित)/पिछड़ी जाति – I/ पिछड़ी जाति – II / – ₹650
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाती/सभी कोटि की महिला –  ₹325
  • दिव्यांगजनों को परीक्षा/आवेदन शुल्क देय नहीं

झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा केंद्र

झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा केंद्र झारखंड के निम्न जिला मुख्यालय में आयोजित की जाएगी.

Exam Venue in Jharkhand
Ranchi
Dhanbad
Hazaribagh
Bokaro
Jamshedpur
Chaibasa
Plamu
Dumka

Jharkhand Polytechnic Admission के लिए आवेदन कैसे करें

 झारखंड पॉलिटेक्निक में आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें-

  •  सबसे पहले  नीचे दिए गए लिंक Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023 को क्लिक करें।
  •  लिंक को क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पॉपअपविंडो खुलकर सामने आ जाएगा।
  •  इस पॉपअपविंडो में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन  आवेदन भर सकते हैं.
  • आवेदन भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  •  सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद  आपका आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।

Jharkhand Polytechnic में  Admission  कैसे होगा:

  • झारखंड पॉलिटेक्निक में प्रवेश पाने के लिए (Jharkhand Polytechnic Admission) सबसे पहले झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की फॉर्म फिल करना होगा.  
  • परीक्षा फॉर्म फिल करने के बाद J.C.E.C.E.B Polytechnic Entrance Exam 2023 में सर्वोच्च अंक लाना होगा। 
  • आपके द्वारा लाए गए Rank  के आधार पर अलग-अलग तिथि में Counselling के लिए बुलाया जाएगा। इसी के आधार पर प्रत्येक विद्यार्थियों का चयन झारखंड पॉलिटेक्निक में होगा। 

Jharkhand Polytechnic का प्रश्न पत्र:

  •  झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 OMR Based (Off line mode) में आयोजित की जाएगी। 
  • प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पी (Multiple Choice) प्रकार की होगी तथा 
  • प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेंगे
Important Link for Jharkhand Polytechnic
Polytechnic Entrance Exam 2023Click here
Polytechnic Entrance Exam 2023 NotificationClick here
Download SyllabusClick here
Download Admit CardReleased Soon
Official WebsiteClick here

PROJECT 9

वर्ष 2010-11 में आरटीआई तथा एसएसए को संयुक्त रूप से लागू करने के लिए 231233 करोड़ रुपये का व्यय निर्धारित किया। सर्वशिक्षा अभियान ने 99 प्रतिशत बच्चों को प्राथमिक स्कूलों में भागीदारी बढ़ाने के साथ-साथ 3-4 प्रतिशत 6 से 14 वर्ष के बच्चे को स्कूल छोड़कर जाने से रोका है। कार्यक्रम में बालिका, पिछड़ी जाति / जनजाति तथा कमजोर एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

कस्तूरबा गांधी शिक्षा योजना :-कम महिला साक्षरता वाले जिलों में बालिकाओं के लिए विशेष विद्यालयों की स्थापना करने के लिए 15 अगस्त, 1997 को कस्तूरबा गांधी शिक्षा योजना नामक एक कार्यक्रम शुरू किया गया। यह योजना स्वाधीनत की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुरू करी गई थी ।

कस्तूरबागांधी बालिका विद्यालय योजना:- अनुसूचित जाति / जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों तथा अल्पसंख्यक समुदायों के बालिकाओं के लिए उच्च प्राथमिक स्तर के आवासीय विद्यालयों की स्थापना करने के लिए जुलाई, 2004 में इसे शुरू किया। गया। अप्रैल, 2007 से इस कार्यक्रम को सर्वशिक्षा अभियान के साथ मिला दिया गया। इस योजना में अनुसूचित जाति / जनजाति तथा अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों की 75 प्रतिशत तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की लड़कियों के लिए 25 प्रतिशत सीटों का आरक्षण है। भारत सरकार ने लगभग 2180 ऐसे विद्यालयों की स्थापना कर चुकी हैं।

स्कूल नहीं है। कोई भी बस्ती जहां 6 से 14 आयु वर्ग के 25 स्कूली बाहय बच्चे है । ( पहाड़ी एवं मरुस्थनीय क्षेत्रों एवं जनजातीय क्षेत्रों के मामले में 15 स्कूली बाह्रय बच्चे होने पर ) वहां ईजीएस केन्द्र स्थापित किया जाना है। यह केन्द्र एक ट्रांजिटरी सुविधा और तब तक कार्य करता है, जब तक कि दो वर्ष के अन्दर प्राथमिक स्कूल स्थापित नहीं हो जाता। वैकल्पिक एवं अनूठी शिक्षा की योजना समाज के वंचित वर्ग के बच्चे बाल श्रमिकों सड़कों पर जीवनयापन करने वाले बच्चों, कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों तथा 9 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए बनाई गई है। इन योजनाओं में बलिकाओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

महिला समाख्या योजना :- वर्ष 1989 में ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की महिलाओं की शिक्षा तथा सशक्तिकरण के लिए इस योजना की शुरुआत की गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के उद्देश्य के अनुरुप लक्ष्य हासिल करने के लिए एक ठोस कार्यक्रम के रूप में शुरू की गई। इस योजना ने गांव के स्तर पर महिलाओं को मिलाने, सवाल करने और अपने विचार रखने तथा अपनी-अपनी आवश्यकताओं को व्यक्त करने का स्थान मुहैया कराता है। यह योजना लड़कियों की शिक्षा की आवश्यकता पर जागरूकता पैदा करने पर भी केन्द्रित है, जिससे लड़कियों को भी बराबर का दर्जा और अवसर मिल सके। इस योजना के परिणामस्वरूप स्कूलों में लड़कियों के नामांकन में वृद्धि और स्कूल न छोड़ने जैसे नतीजे आए हैं। वर्तमान में यह योजना आन्ध्रप्रदेश, असम, बिहार, झारखण्ड कर्नाटक, केरल, गुजरात छतीसगढ़ तथा उतर प्रदेश आदि राज्यों के 105 जिलों के 33577 गांवों में चलाई जा रही है। यह कार्यक्रम डीएफआइडी एवं भारत सरकार के वितीय सहयोग ( 90:10 के अनुपरत में ) 2007-14 यानि 7 वर्ष की अवधि के लिए चलाई जा रही है। 11 वीं योजना के अंत तक शामिल की गई 10.5 लाख महिलाओं में से 36.74 प्रतिशत अनुसूचित जाति हैं, 16.33 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति हैं, 27.47 प्रतिशत ओबीसी हैं, 9.13 प्रतिशत मुस्लिम हैं और केवल 10.38 प्रतिशत महिलाएं सामान्य वर्गों से

इसे भी पढ़ें

JAC BOARD Exam Date 2023 for class 10th and 12th

Jharkhand Polytechnic FAQs

Q. Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023 का फॉर्म कब से भराएगा?

Ans. – Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023 का फॉर्म 27 फरवरी 2023 से भरा रहा है.

Q. Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023 का लास्ट डेट कब है?

Ans. – Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023 का लास्ट डेट 10 अप्रैल 2023 है.

Q. Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023 का परीक्षा कब होगी?

Ans. – Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023 का परीक्षा 30 अप्रैल 2023 को होगी.

Q. Jharkhand Polytechnic की परीक्षा किस प्रकार होगी?

Ans. – Jharkhand Polytechnic की परीक्षा OMR Based होगी.

Q. What is the last date of Jharkhand Polytechnic?

Ans. – 10 April 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *