IGNOU Exam Form June 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University), न्यू दिल्ली का परीक्षा फॉर्म जून 2024 के बारे में जानना चाहते हैं कि इसका परीक्षा फॉर्म कब भरा जाएगा, IGNOU Exam Form June 2024 में प्रत्येक पेपर का परीक्षा फॉर्म कितना रुपया निर्धारित किया गया है और IGNOU Exam Form 2024 का फार्म भरने का Last Date कब है, एवं एग्जाम फॉर्म भरने में विद्यार्थियों को हो रहे परेशानियां आदि इन सारे सवालों के बारे में आप जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में हम संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं कि IGNOU Exam Form June 2024 कब तक भरा जाएगा और एग्जाम फॉर्म भरने का प्रोसेस क्या है.
यदि आप IGNOU के विद्यार्थी हैं और अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाना चाह रहे हैं या कुछ ऐसे कोर्स करना चाह रहे हैं जिससे आपको भविष्य में फायदा हो, तो IGNOU Exam Form June 2024 भरने की प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। कई सारे विद्यार्थी को फॉर्म भरते समय कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कुछ कॉलम ऐसे होते हैं जिसके बारे में उन्हें पता भी नहीं होता है कि इस कॉलम में क्या भरा जाए. इस आर्टिकल को संपूर्ण स्टडी करने के बाद आपकी सारी समस्याओं का जवाब इसी आर्टिकल में मिल जाएगा। इस आर्टिकल में IGNOU Exam Form June 2024 का फॉर्म भरने की पूरी जानकारी प्रदान की गई है.
IGNOU Exam Form 2024 का सम्पूर्ण अवलोकन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University), न्यू दिल्ली के द्वारा IGNOU Exam Form 2024 को लेकर एक आधिकारिक अधिसूचना जारी किया था जिसमें साफ साफ शब्दों में लिखा गया था कि IGNOU Exam Form June 2024 का Exam Form सभी विद्यार्थी बिना किसी विलंब शुल्क के साथ IGNOU Exam Form 2024 का Exam Form, 22 April 2024 तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University), न्यू दिल्ली के द्वारा IGNOU Exam Form June 2024 को लेकर जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपना IGNOU Exam Form 2024 ऑनलाइन सबमिट कर दें. अन्यथा विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरना होगा। विद्यार्थियों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व ही परीक्षा फॉर्म भर दें.
विद्यार्थी IGNOU Exam Form भरते समय हड़बड़ी या असुविधा से बचने के लिए ही उन्हें 10 दिन पूर्व परीक्षा फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है. ऐसा जरूरी नहीं है कि परीक्षा फॉर्म अंतिम तिथि के 10 दिन पूर्व ही भर दिया जाए, आप चाहे तो परीक्षा फॉर्म के निर्धारित अंतिम तिथि को भी IGNOU Exam Form भर सकते हैं.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University), न्यू दिल्ली के द्वारा IGNOU Exam Form 2024 ऐसे विद्यार्थी IGNOU Exam Form भर सकते हैं जिन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में नामांकन कराए हो.
IGNOU Exam Form एक वर्ष में कितने बार भरे जाते हैं:
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), न्यू दिल्ली के द्वारा IGNOU Exam Form वर्ष में दो बार भरे जाते हैं. इग्नू का पहला Exam Form मई से जून माह तक भरे जाते हैं और दूसरी बार Exam Form दिसंबर से जनवरी माह में भरे जाते हैं. वर्ष में दो बार भरे जाने वाले Exam Form इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ही Exam Form भरे जाते हैं. IGNOU Exam Form भरने का लिंक नीचे दिया गया है. यह एग्जाम फॉर्म इग्नू के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर ही निर्धारित तिथि तक एग्जाम फॉर्म भरे जाते हैं. इग्नू के द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि के बाद भी कुछ दिनों तक विलंब शुल्क के साथ Exam Form फॉर्म भरे जाते हैं. इग्नू द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि के बाद भरे जाने वाले Exam Form के लिए उन्हें विलंब शुल्क देना होता है. अतः विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह इग्नू द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व ही अपना एग्जाम फॉर्म भर ले.
Important Information of IGNOU Exam Form | |
Exam Name | IGNOU Term End Examination 2024 |
Session | 2023 to ……… |
IGNOU Exam Form Submission Start Date | – |
IGNOU Exam Form Submission Last Date | 22-April-2024 |
Mode Of IGNOU Exam Submission | Online |
IGNOU Examination Fee per Subject | ₹200/- |
IGNOU Exam Date | June |
IGNOU Exam Form 2024
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) न्यू दिल्ली के द्वारा IGNOU Exam Form भरने की तिथि शुरू कर दिया गया है। वर्ष 2024 या इससे पूर्व जिन विद्यार्थियों ने इग्नू में एडमिशन लिए हैं वह अपना निर्धारित तिथि में IGNOU का Exam Form फिल कर ले. इग्नू का Exam Form भरने का अंतिम तिथि 22 April 2024 निर्धारित किया गया है. 22 April, 2024 से पूर्व इग्नू का Exam Form बिना विलंब शुल्क के भरे जाएंगे। 22 April, 2024 के बाद विलंब शुल्क के साथ कुछ दिनों तक इग्नू का Online Form भरा जाएगा।
Eligibility For IGNOU Exam Form 2024
IGNOU Exam Form 2024 कौन-कौन विद्यार्थी भर सकते हैं:
IGNOU Exam Form 2024 वैसे विद्यार्थी भर सकते हैं जिन्होंने IGNOU में नामांकन ले चुके हैं इग्नू एग्जाम फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए जो निम्नलिखित है.
- IGNOU Exam Form 2024 भरने के लिए उम्मीदवार को IGNOU के विभिन्न पाठ्यक्रम में से किसी पाठ्यक्रम में उम्मीदवार का नामांकन IGNOU में होना चाहिए।
- IGNOU Exam Form 2024 भरने से पूर्व विद्यार्थियों को इग्नू के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के मापदंड के अनुसार विद्यार्थी को परीक्षा फॉर्म भरने के योग्य होनी चाहिए।
- विद्यार्थियों को IGNOU Exam Form भरने से पूर्व उन्हें IGNOU के द्वारा दिए गए Assignment को कंप्लीट कर IGNOU की रीजनल सेंटर में जमा करना अनिवार्य होता है.
- IGNOU की परीक्षा फॉर्म भरने से पहले विद्यार्थियों को IGNOU के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपडेट रहना चाहिए।
- इग्नू की परीक्षा फॉर्म भरने से पहले विद्यार्थियों को IGNOU के द्वारा दिए गए सभी मापदंडों की पात्रता को क्राइटेरिया में आना चाहिए
IGNOU Exam Form 2024 भरने से पूर्व आवश्यक दस्तावेज
विद्यार्थियों को IGNOU Exam Form 2024 भरने से पूर्व उनके पास कुछ दस्तावेजों का होना आवश्यक है. जैसे विद्यार्थियों का इग्नू आइडेंटी कार्ड, आधार कार्ड, फोन नंबर, ईमेल आईडी एवं IGNOU नामांकन का हार्ड कॉपी जिसमें सभी विषय दर्शाए गए हैं. इग्नू का एग्जाम फॉर्म में भारतीय समय हड़बड़ी ना करें. विद्यार्थियों को IGNOU Exam Form 2024 भरते समय इन सभी बातों को ध्यान में रखना होता है और सावधानी पूर्वक फार्म भरना होता है. फॉर्म भरते समय इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है इसलिए फॉर्म भरने से पहले इन सभी दस्तावेजों को अपने पास रखें.
- इग्नू आइडेंटी कार्ड,
- आधार कार्ड,
- फोन नंबर,
- ई-मेल आईडी एवं
- IGNOU नामांकन का हार्ड कॉपी
How To Fill IGNOU Exam Form 2024
IGNOU Online Exam Form 2024 कैसे भरें
इग्नू का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है और परीक्षा फीस भी ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट किया जाता है. इसके लिए विद्यार्थियों के पास डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग इत्यादि होना आवश्यक है अन्यथा इन सभी संसाधनों के बगैर IGNOU Exam Form 2024 फील नहीं कर सकते हैं. इग्नू का एग्जाम फॉर्म फिल करने का लिंक नीचे दिया गया है जहां से इग्नू का ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं.
इग्नू का एग्जाम फॉर्म भरने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें-
- इग्नू का एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें या फिर इग्नू के ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा भी इग्नू का एग्जाम फॉर्म फिल किया जाता है. इग्नू का ऑफिशल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है. जहां से Exam Form फिल कर सकते हैं.
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में नामांकन कराने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए Exam Form भरना अनिवार्य है. बिना परीक्षा फॉर्म भरे उन्हें एग्जाम हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- भरे गए Exam Form 2024 का परीक्षा शुल्क का भुगतान भी विद्यार्थियों को करना होता है.
What happens after filling IGNOU Online Exam Form 2024?
IGNOU Online Exam Form भरने के बाद क्या होता है?
विद्यार्थियों के द्वारा IGNOU Online Exam Form 2024 भरने के पश्चात विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि परीक्षा फॉर्म भरने के बाद भरे गए परीक्षा फॉर्म की समीक्षा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा किया जाता है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, विद्यार्थियों के द्वारा भरे गए एग्जाम फॉर्म की समीक्षा करने के पश्चात ही एडमिट कार्ड जारी करता है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा IGNOU Online Exam Form की समीक्षा में यह देखा जाता है कि विद्यार्थी के द्वारा भरे गए एग्जाम फॉर्म उस पाठ्यक्रम के लिए पात्र हैं या नहीं। समीक्षा करने के उपरांत एडमिट कार्ड जारी किया जाता है.
विद्यार्थियों को IGNOU Online Exam Form 2024 भरने के उपरांत उन्हें समय-समय पर इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहना चाहिए, कि इग्नू के द्वारा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया गया है या नहीं। अगर इग्नू के द्वारा परीक्षा आयोजित करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, परीक्षा का तिथि निर्धारित कब किया गया है एवं परीक्षा को लेकर इग्नू के द्वारा कौन-कौन सी निर्देश जारी किए गए हैं जिन्हें विद्यार्थियों को फॉलो करना होगा। इन सभी सवालों का अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहें हम समय-समय पर आपको सभी अपडेट देते रहेंगे।
कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं जिनका Exam Form का आवेदन स्वीकार नहीं किए जाते हैं जिनका मूल कारण पाठ्यक्रम के अनुसार उनका IGNOU Exam Form फिल नहीं किया हुआ है।
विद्यार्थियों के द्वारा भरे गए Exam Form की Status को एक बार अवश्य चेक करें
विद्यार्थियों के द्वारा भरे गए Exam Form की Status नीचे दिए गए लिंक के द्वारा भी चेक कर सकते हैं. जिसका लिंक नीचे दिया गया है.
Important link for IGNOU Exam Form 2024 | |
Fresh Admission | Click here |
Programme Information for New Admission | Click here |
Download Admit Card | Click here |
IGNOU Online Exam Form Fill | Click here |
IGNOU Exam Form Status | Click here |
Official Website | Click here |
IGNOU DECE Result 2023 | Click here |
इसे भी पढ़ें
IGNOU hall ticket 2024 for Term and Exams | Click here |
IGNOU Result December 2024 | Click here |
DECE 4 Project work in hindi pdf | Click here |
IGNOU DECE Result DECEMBER 2024 | Click here |
IGNOU Exam Form 2024 FAQs
Q. IGNOU Exam Form 2023 की परीक्षा कब होगी?
Ans. – IGNOU Exam Form 2023 की परीक्षा 1 जून से 6 जुलाई तक ऑफलाइन मोड में आयोजित होने की संभावना है.
Q. क्या इग्नू की परीक्षा पास करना मुश्किल है?
Ans. – यदि आपकी तैयारी अच्छी है तो इग्नू की एग्जाम पास करना काफी आसान हो जाता है.
Q. इग्नू में अच्छा मार्क्स कैसे लाएं?
Ans. – इग्नू में अच्छा मार्क्स लाने के लिए इमानदारी पूर्वक पढ़ाई करनी होती है. जब आपका तैयारी अच्छी होगी तो स्वाभाविक है कि मार्क्स भी अच्छे मिलेंगे।
Q. क्या इग्नू में विद्यार्थी फेल होते हैं?
Ans. – वैसे विद्यार्थी जिनका तैयारी अच्छी नहीं होती है इस प्रकार के विद्यार्थी एग्जाम में अच्छे से नहीं लिख पाते हैं और परिणाम उसके द्वारा लिखे गए एग्जाम पर निर्भर करता है.