IGNOU PGDRD Project work

IGNOU PGDRD Project work in hindi pdf 2023 | IGNOU RDD 5 PROJECT Work

IGNOU PGDRD Project work एक परियोजना कार्य है जिसमें शिक्षार्थियों को या विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की गुणवत्ता पूर्ण जीवन में सुधार लाने की एक अनुसंधान और परियोजना कार्य है. जिन विद्यार्थियों ने IGNOU PGDRD में नामांकन कराएं हैं, उन्हें ग्रामीण क्षेत्र की समाज में परिवर्तन लाने के लिए एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रभावित करने वाले सभी सामाजिक, आर्थिक कारकों का ज्ञान प्राप्त करने के उद्देश्य से  IGNOU RDD 05 परियोजना कार्य बनाकर IGNOU के रीजनल सेंटर केंद्र में जमा करना होता है.

IGNOU PGDRD Project work के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रभावित करने वाले सामाजिक-आर्थिक कारको  का ज्ञान भली-भांति पता चलता है. इस परियोजना कार्य के द्वारा विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाएं, ग्रामीण विकास परियोजनाओं की योजनाएं, एवं ग्रामीण क्षेत्र में  विकास, निगरानी और मूल्यांकन से संबंधित कौशल का ज्ञान विद्यार्थियों को होता है. IGNOU PGDRD Project work ग्रामीण क्षेत्र के पिछड़े लोगों की विकास किस प्रकार किया जाए पर केंद्रित है.

ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित आर्थिक समाजिक एवं ग्रामीण क्षेत्र की विकास में दिलचस्पी रखने वाले विद्यार्थियों के लिए PGDRD डिग्री आवश्यक है. क्योंकि यह डिग्री ग्रामीण क्षेत्र में कैरियर बनाने में योगदान देता है.

PGDRD Project work 2023 कैसे तैयार करें

  • यदि आपने PGDRD में नामांकन ले रखे हैं तो विद्यार्थियों को IGNOU RDD 05 का प्रोजेक्ट रिपोर्ट पीजीडीआरडी न्यू गाइडलाइन 2023  के द्वारा तैयार करना होता है. IGNOU PGDRD Project work तैयार करने से पहले 10 पेज का एक PGDRD के एक टॉपिक पर सिनेप्सिस तैयार करना होता है. पीजीडीआरडी सिनेप्सिस तैयार करने के पश्चात इग्नू के सुपरवाइजर या पीजीडीआरडी के  निरीक्षणकर्ता द्वारा पीजीडीआरडी सिनेप्सिस का अप्रूवल लेना होता है.
  • पीजीडीआरडी सिनेप्सिस का अप्रूवल लेने के पश्चात विद्यार्थियों को दिए गए टॉपिक के आधार पर न्यूनतम 100 पेज का PGDRD Project work तैयार करना होता है.
  • यदि आप स्वयं  से PGDRD Project work तैयार कर रहे हैं, तो इग्नू की सुपरवाइजर & निरक्षणकर्ता के मार्गदर्शन में ही तैयार करें। क्योंकि IGNOU का PGDRD Project work तैयार करते समय कई महत्वपूर्ण पॉइंट को शामिल करना होता है.
  • यदि आप पहली बार PGDRD Project work तैयार कर रहे हैं और आपको पता नहीं है कि पीजीडीआरडी का प्रोजेक्ट वर्क किस प्रकार से तैयार किया जाता है, इसी को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों के लिए PGDRD Project work PDF फाइल नीचे दी गई है. नीचे दी गई लिंक को क्लिक करके IGNOU PGDRD Project PDF डाउनलोड कर  सकते हैं. यह PGDRD Project work 2023 न्यू गाइडलाइन के अनुसार बनाकर प्रस्तुत की गई है.

PGDRD Project work new guideline 2023 

पीजीडीआरडी प्रोजेक्ट वर्क नई गाइडलाइन 2023

IGNOU PGDRD Project work की नई गाइडलाइन इग्नू के द्वारा भेजे गई पुस्तक आरडीडी 05 में दिया हुआ है. यदि आप स्वयं पीजीडीआरडी प्रोजेक्ट वर्क पर कार्य कर रहे हैं तो विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इग्नू का आरडीडी 05 पुस्तक को विस्तृत अध्ययन करें। क्योंकि बुक में दिए हुए टॉपिक के आधार पर ही  पीजीडीआरडी प्रोजेक्ट वर्क तैयार करना होता है. पुस्तक में 2023 की पीजीडीआरडी की न्यू गाइडलाइन भी दी हुई होती है. पीजीडीआरडी की न्यू गाइडलाइन 2023 के आधार पर एक PGDRD Project work तैयार कर विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराया गया है. जिसका डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है.

IGNOU PGDRD Project Topics in hindi

pgdrd project topics in hindi: पीजीडीआरडी की परियोजना कार्य ( RRD 05 ) को करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित कई ऐसे टॉपिक्स हैं जिन पर आप अपना शोध कर सकते हैं और अपना परियोजना रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं. क्योंकि परियोजना रिपोर्ट ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक एवं सामाजिक संबंधित  टॉपिक पर परियोजना रिपोर्ट तैयार करना होता है. यहां पर कुछ ऐसे ही टॉपिक दिए गए हैं जिस पर अपना परियोजना रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं

  • उड़ीसा राज्य के जिला गंजाम की चिकिति प्रखंड की अनुसूचित महिलाओं की आर्थिक स्थिति का एक अध्ययन।
  • बिहार राज्य के मानपुर प्रखंड के बच्चों की शारीरिक और सामाजिक विकास पर एकीकृत बाल सेवाओं के प्रभाव का अध्ययन।
  • झारखंड राज्य के  जिला चतरा के पत्थलगड़ा प्रखंड में ग्रामीण महिला किसानों को सशक्त बनाने में ग्रामीण बैंकों का महत्व का अध्ययन।
  • छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिला के आरंग तहसील में ग्रामीण विकास में स्वयं सहायता समूह की भूमिका का एक अध्ययन।
  • छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिला के आरंग तहसील में ग्रामीण अनुसूचित जाति महिलाओं की शैक्षिक स्थिति का एक अध्ययन।

 ऊपर दिए गए टॉपिको के आधार पर अपना पीजीडीआरडी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं. प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए कोई भी टॉपिक ग्रामीण क्षेत्र से चूज़ कर सकते हैं और अपना पीजीडीआरडी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं.

IGNOU PGDRD Project Topics का चयन करने के पश्चात इस टॉपिक पर 10 पेज का एक सिनेप्सिस तैयार करना होगा। पीजीडीआरडी का सिनेप्सिस तैयार करने के पश्चात अपने इग्नू के सुपरवाइजर या निरीक्षणकर्ता के पास जाकर इस चयन किये गये टॉपिक पर कार्य करने हेतु प्रोजेक्ट का अनुमोदन (approval) लेना होगा। निरीक्षणकर्ता के द्वारा या सुपरवाइजर द्वारा दिए गए अप्रूवल के बाद कम से कम 120 का पीजीडीआरडी का प्रोजेक्ट वर्क तैयार करना होगा। और प्रोजेक्ट को तैयार कर इग्नू  केस सेंटर में सबमिट करना होगा।

IGNOU PGDRD Project guide

IGNOU PGDRD Project work  विद्यार्थियों का एक का मूल्यांकन एवं अनुसंधान कार्य है यह विद्यार्थियों को पीजीडीआरडी की पुस्तक आरडीडी 5 की परियोजना कार्य से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाता है. उन्हें ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी आर्थिक समाजिक बिंदुओं का विस्तार से अध्ययन कराने के लिए IGNOU PGDRD Project work का कार्य विद्यार्थियों को सौंपा जाता है ताकि वे ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक एवं सामाजिक समस्याओं से अवगत हो सके और भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रहे योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सके. 

IGNOU PGDRD Project guide: PGDRD परियोजना कार्य तैयार करने के लिए विद्यार्थियों को इग्नू के द्वारा भेजे गए पुस्तक आरडीडी 05 को विस्तृत अध्ययन करना होगा।  यदि आप स्वयं से पीजीडीआरडी परियोजना रिपोर्ट तैयार करना चाह रहे हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर परियोजना कार्य स्वयं बना सकते हैं. लेकिन पीजीडीआरडी परियोजना कार्य बनाने के परिणाम स्वरूप अपने IGNOU के निरीक्षणकर्ता & Super Viser से अभिप्रमाणित कराना होगा। 

  • परियोजना कार्य शुरू करने से पहले परियोजना कार्य का एक टॉपिक निर्धारित करें कि आप किस परियोजना कार्य पर अपना पीजीडीआरडी प्रोजेक्ट तैयार करेंगे.
  • IGNOU PGDRD Project work in hindi का टॉपिक निर्धारित करने के पश्चात इसके उद्देश्य के बारे में  लिखें. आप जिस टॉपिक पर पीजीडीआरडी परियोजना कार्य तैयार कर रहे हैं उसका उद्देश्य क्या है. ग्रामीण क्षेत्रों की कौन-कौन सी समस्या की समाधान करने की आवश्यकता है. इस प्रकार के टॉपिक अपने शोध पर अध्ययन केंद्रित करके अपना प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करें।
  • अपना परियोजना रिपोर्ट तैयार करते समय मुख्य मुख्य पॉइंट को शामिल करें जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को उजागर किया जाए और उसकी समाधान या ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या का निराकरण को भी अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट में उल्लेखित करें।
  • पीजीडीआरडी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करते समय ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी प्रोजेक्ट रिपोर्ट की डाटा को एकत्रित करें। प्रोजेक्ट रिपोर्ट की डाटा तैयार होने के पश्चात अपना प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना शुरू करें।
  • यदि ऊपर दिए गए निर्देश के अनुसार स्वयं से अपना प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करते हैं तो आपको अधिकतम मार्क्स मिलेंगे.
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करते समय आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इन समस्याओं से संबंधित प्रश्न अपने IGNOU निरीक्षणकर्ता & Super Viser के मार्गदर्शन से हल करें।

IGNOU PGDRD Project work cover page

PGDRD Project in hindi pdf

PGDRD Projectin hindi pdf  नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. यह प्रोजेक्ट न्यू गाइडलाइन 2023 के अनुसार बनाकर प्रस्तुत किया गया है. PGDRD Project in hindi pdf प्रोजेक्ट में सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल कर बनाया गया है जिससे प्रोजेक्ट में अधिकतम मार्क्स मिल सके. PGDRD Project in hindi pdf से संबंधित इंक्वायरी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें.

IGNOU PGDRD PROJECT WORK PDF IN HINDI DownloadClick here
DECE 4 PROJECT WORK PDF IN HINDI Download
Click here

 

Important link for PGDRD
Fresh Admission PGDRDClick here
Programme Information of PGDRDClick here
Course DetailsClick here
Download Admit CardClick here
Official WebsiteClick here
IGNOU PGDRD Result 2022Click here
IGNOU PGDRD project submission link
Click here
Course NameDECE 4 (Click here)

FAQs

Q. IGNOU PGDRD कितने वर्षों का कोर्स होता है?

Ans. – इग्नू पीजीडीआरडी 1 वर्ष का कोर्स होता है.

Q. इग्नू पीजीडीआरडी परियोजना कार्य कैसे करें.

Ans. – इग्नू पीजीडीआरडी परियोजना कार्य से संबंधित आर्टिकल एग्जाम लिंक पर स्टेप बाय स्टेप बतलाया गया है. इन सभी STAP को फॉलो करके पीजीडीआरडी परियोजना कार्य बना सकते हैं

Q. पीजीडीआरडी प्रोजेक्ट वर्क 2023 के न्यू गाइडलाइन में क्या चेंज किया गया है?

Ans. – पीजीडीआरडी प्रोजेक्ट वर्क 2023 के न्यू गाइडलाइन को जानने के लिए इग्नू के द्वारा भेजे गए पुस्तक आर डी डी 05 को अध्ययन करें. या फिर EXAM LINK वेबसाइट को फॉलो करें. इग्नू से जुड़ी सभी जानकारियां EXAM LINK पर उपलब्ध कराई गई है.

Q. इग्नू पीजीडीआरडी में एडमिशन कराने का अंतिम तिथि क्या है?

Ans. – इग्नू  से पीजीडीआरडी में नामांकन कराने की अंतिम तिथि इग्नू के अधिकारिक वेबसाइट या EXAM LINK वेबसाइट के द्वारा चेक करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *