इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में अध्ययन करने वाले ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने विभिन्न प्रकार के IGNOU PROJECT अपने रीजनल सेंटर में सबमिट किए हैं वे सभी छात्र छात्राएं IGNOU Project Status 2023 स्वयं से चेक कर सकते हैं. छात्राओं द्वारा सबमिट किए गए IGNOU Project की स्टेटस चेक करने के लिए IGNOU द्वारा एक लिंक जारी किया गया है. इस लिंक का उपयोग करते हुए छात्र एवं छात्राएं अपना IGNOU Project Status चेक कर सकते हैं.IGNOU Project Submit को चेक करके विद्यार्थी स्वयं सर्टिफाइड हो जाएंगे कि उनका प्रोजेक्ट इग्नू में सबमिट हो चुका है. IGNOU Project Submit करने के उपरांत विद्यार्थियों की परीक्षा का परिणाम घोषित की जाती है.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने छात्र एवं छात्राओं के लिए Project / Assignment / Practical Submission Status / Checking इत्यादि, की सबमिशन स्थिति (Submission Status) को देखने के लिए एक अपडेट जारी किया है. जिन छात्र-छात्राओं ने 2023 में अपनी Project/Assignment/Practical इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर में सबमिट किए हैं या इग्नू न्यू दिल्ली को सबमिट किए हैं वे सभी विद्यार्थी अपना प्रोजेक्ट की स्टेटस स्वयं देख सकते हैं. Project / Assignment / Practical Submission Status / Checking का लिंक नीचे दिया गया है.
IGNOU Project Status 2023 कैसे चेक करें.
ऐसे छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने अपना Project Report, IGNOU न्यू दिल्ली भेज चुके हैं वे सभी छात्र छात्राएं नीचे दी गई Steps को फॉलो करके अपना Project / Assignment / Practical Submission Status / Checking चेक कर सकते हैं.
Step-1. सबसे पहले नीचे दिए गए IGNOU Project Status 2023 link को क्लिक करें.
Step-2. अब विद्यार्थियों को Project / Assignment / Practical Submission Status / Checking के लिए विद्यार्थियों के Enrollment No. दिए गए स्थानों पर फिल करें.
Step-3. अपना प्रोग्राम को फिल करें.
Step-4. सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Step-5. सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात विद्यार्थियों का IGNOU Project Status / Assignment Status / Practical Submission Status सामने आ जाएगा.
IGNOU Project Status Pending
जिन विद्यार्थियों ने IGNOU Project Status / Assignment Status / Practical Submission अपने निर्धारित समय पर प्रोजेक्ट को सबमिट कर चुके हैं लेकिन किसी कारण उनका IGNOU Project Status Pending शो कर रहा है इसका कारण विद्यार्थियों के द्वारा समय पर सबमिट किए गए IGNOU Project Status / Assignment Status / Practical Submission Status को ऑनलाइन प्रसारित होने में समय लग सकता है. लेकिन कुछ समय बाद भी यदि उनका IGNOU Project Status Pending शो करता है तो वे विद्यार्थी इग्नू के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.
Important link for IGNOU Project / Assignment / Practical Submission Status 2023
Important link for IGNOU | |
Fresh Admission | Click here |
IGNOU Project Status 2023 | Click here |
Official Website | Click here |
IGNOU Exam Form June 2023 | Click here |
IGNOU Assignment Status or Result 2023 | Click here |
IGNOU Project Status चेक क्यों करें
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने इग्नू में अपना नामांकन ले रखे हैं और उन्हें कोर्स स्टडी के दौरान प्रोजेक्ट सबमिट करने की जरूरत होती है तो वैसे विद्यार्थी के लिए प्रोजेक्ट सबमिट करना अनिवार्य होता है लेकिन प्रश्न यह उठता है कि जब आप विद्यार्थी अपना प्रोजेक्ट इग्नू में सबमिट कर दें तो उन्हें प्रोजेक्ट स्टेटस क्यों चेक करना चाहिए.
जब विद्यार्थी अपना इग्नू न्यू दिल्ली में प्रोजेक्ट सबमिट कर देते हैं तो सबमिट करने के उपरांत इग्नू के द्वारा दिए गए लिंक से अपना प्रोजेक्ट स्टेटस रिकॉर्ड को चेक कर सकते हैं ऐसा करने से विद्यार्थी यह कंफर्म हो जाते हैं कि उनका प्रोजेक्ट इग्नू में सबमिट हो चुका है या नहीं. जब विद्यार्थी का प्रोजेक्ट इग्नू में सबमिट हो जाता है तो वे फाइनली अपना रिजल्ट का इंतजार करें. क्योंकि विद्यार्थियों के द्वारा सभी एग्जाम दिए जाने के बाद एवं अपना प्रोजेक्ट इग्नू में सबमिट करने के पश्चात विद्यार्थी का फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाता है
IGNOU Project का महत्व:
- प्रोजेक्ट की जानकारी: विद्यार्थियों को आपने प्रोजेक्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए क्योंकि विद्यार्थी को जब तक प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी कंप्लीट नहीं होगा तब तक वे उस प्रोजेक्ट पर प्रॉपर तरीके से कार्य नहीं कर सकते हैं और ना ही प्रोजेक्ट बना पाएंगे. प्रोजेक्ट जब तैयार किया जाता है तो उस पर विशेष प्रकार के टिप्पणियों पर ध्यान केंद्रित करके प्रोजेक्ट तैयार करना होता है.
- प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करके सबमिट करना: विद्यार्थियों को अपना प्रोजेक्ट समय पर पूरा करके सबमिट करना होता है तभी उनका प्रोजेक्ट इग्नू में सबमिट किया जाता है. इसलिए विद्यार्थियों को अपना प्रोजेक्ट सबमिट करते समय विशेष प्रकार के ध्यान रखने होती हैं ताकि छात्रों को छोटी-छोटी पॉइंट अभ्यास के तहत वे अपना प्रोजेक्ट कंप्लीट करते हैं और उन्हें प्रोजेक्ट में अच्छा मार्क्स मिल पाता है.
- विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट तैयार करते समय उन्हें छोटी-छोटी पॉइंट को ध्यान में रखनी होती है ताकि प्रोजेक्ट में कोई भी पॉइंट ना छूटे और उनका प्रोजेक्ट सही से बनकर तैयार हो सके. विद्यार्थी जब अपना प्रोजेक्ट तैयार करते हैं तो प्रोजेक्ट तैयार करने से पहले उन्हें मेन मेन पॉइंट को सबसे पहले नोट करके डायरी में लिखना होता है और लिखे गए पॉइंट के आधार पर प्रोजेक्ट तैयार किए जाते हैं ताकि एग्जामिनर उस प्रोजेक्ट में अच्छा मार्क्स दे सकें.
- प्रोजेक्ट जब तैयार किया जाता है तो प्रोजेक्ट तैयार करने से पहले सबसे पहले उन्हें कोई गाइड करने वाला होना चाहिए या फिर अपना प्रोजेक्ट किसी गाइड के मार्गदर्शन में तैयार करें ऐसा करने से उनका प्रोजेक्ट अच्छी तरीके से तैयार हो जाता है और उन्हें प्रोजेक्ट में अच्छे मार्क्स से दिए जाते हैं.
- जब विद्यार्थी अपना प्रोजेक्ट प्रॉपर तरीके से बना करके कंप्लीट करते हैं तो उन्हें सबसे पहले अपने प्रोजेक्ट को एक बार पूर्ण रूप से विश्लेषण करें की प्रोजेक्ट में कहीं कोई पॉइंट तो छूट नहीं गया है. जब उन्हें प्रॉपर तरीके से विश्लेषण हो जाए कि प्रोजेक्ट में कोई भी पॉइंट छोटा हुआ नहीं है और प्रोजेक्ट प्रॉपर तरीके से बंद करके तैयार हो चुका है तब उन्हें इग्नू में सबमिट करें.
- प्रोजेक्ट के सभी विद्यार्थी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है जो कि इस प्रोजेक्ट के बिना उसका कोर्स कंप्लीट नहीं हो सकता और ना ही विद्यार्थी को कोई डिग्री दिया जा सकता है इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को अपना प्रोजेक्ट सही तरीके से तैयार करना चाहिए. प्रोजेक्ट तैयार करने के बाद उसे एक में सबमिट करना होता है फाइनली उसका रिजल्ट बंद करके तैयार होता है.
FAQs
Q. विद्यार्थी इग्नू में अपना प्रोजेक्ट स्टेटस कैसे चेक करें?
Ans. – इग्नू के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने समय पर अपना प्रोजेक्ट सबमिट किए हैं वे अपना प्रोजेक्ट की स्थिति ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं. या इग्नू में Email के माध्यम से भी अपना प्रोजेक्ट की स्थिति का पता लगा सकते हैं.