jssc cgl khortha notes

JSSC CGL Khortha notes pdf | Khortha notes pdf JSSC CGL 2023

JSSC CGL Khortha notes pdf: JSSC CGL में ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने द्वितीय पत्र के रूप में खोरठा भाषा को रखा है उनके लिए खोरठा भाषा अत्यधिक महत्वपूर्ण पेपर है. इस पेपर के द्वारा विद्यार्थी JSSC CGL में थोड़ा सा ध्यान देकर अन्य पेपर की अपेक्षा अच्छा स्कोर कर सकते हैं. केवल JSSC CGL Khortha notes pdf को भी पढ़कर विद्यार्थी एग्जाम में 100 प्रश्नों में 90 प्लस प्रश्न को सॉल्व कर सकते हैं. JSSC CGL Khortha notes pdf डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है.

JSSC CGL में खोरठा भाषा को क्यों चुने:

JSSC CGL में खोरठा भाषा को द्वितीय पेपर के रूप में रखा गया है जहां से विद्यार्थी थोड़ा सा भी मेहनत करके अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं. किसी भी एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए उसमें थोड़ी सी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है अगर कोई भी विद्यार्थी किसी भी पेपर में थोड़ी सी मेहनत और लगन और थोड़ा सा समय अगर देते हैं तो उसका रिजल्ट अच्छा एवं क्लियर हो जाता है.  आजकल के भाग दौड़ भरी जिंदगी में सरकारी नौकरी पाना कोई आसान कार्य नहीं है. किसी भी सरकारी नौकरी में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले उस परीक्षा के पैटर्न को समझना होता है

परीक्षा के पैटर्न समझने के बाद दिए गए सिलेबस के आधार पर लगातार अध्ययन एवं उसमें दृढ़ता से मेहनत करने की आवश्यकता होती है. जब किसी भी पेपर में लगातार मेहनत किया जाता है तो वह पेपर धीरे-धीरे आसान होने लगती है आज हम जिस पेपर की बात कर रहे हैं वह है झारखंड के खोरठा भाषा। खोरठा भाषा काफी सरल एवं कम मेहनत में अत्यधिक सफलता प्राप्त करने वाला पत्र हैं.

JSSC CGL Khortha Notes PDF का महत्व:

खोरठा भाषा का नोट्स विद्यार्थियों को पढ़ने में आसान एवं सरल बना देता है. विद्यार्थी खोरठा नोट्स पढ़कर कम समय में  सिलेबस को पूरा कर सकते हैं.जिससे विद्यार्थी को एग्जाम में अधिकतम मार्क्स मिलते हैं विद्यार्थियों को कम समय में सिलेबस को पूरा करने के लिए बेहतरीन तरीका नोट्स होता है जिसकी मदद से वह कम समय में सिलेबस को पूरा कर सकते हैं.

खोरठा व्याकरण किताब

झारखंड की जनजाति एवं क्षेत्रीय भाषाओं के अंतर्गत कुल 9 भाषाओं में खोरठा भाषा को भी मान्यता दी गई है. यह खोरठा भाषा झारखंड के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, कोडरमा, चतरा एवं जामताड़ा जिलों में खोरठा भाषा अत्यधिक बोली जाती है.

जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में ग्रामर का भी अत्यधिक महत्वपूर्ण रोल होता है क्योंकि परीक्षा में इसे 40 से 50% प्रश्न पूछे जाते हैं जो प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक अहम भूमिका निभाता है. यदि विद्यार्थी के द्वारा खोरठा ग्रामर पर अच्छी पकड़ बना लिया जाए तो ग्रामर का अधिकांश प्रश्न उत्तर को सही तरीके से किया जा सकता है. क्योंकि ग्रामर में बहुत कम ऐसे पोर्सन होते हैं जहां से एग्जामिनर कठिन प्रश्न को पूछते हैं. ग्रामर को अधिक ध्यान से पढ़ा जाए तो खोरठा में ग्रामर एक ऐसा स्कोरिंग पेपर है जहां से अधिकतम मार्क्स प्राप्त किए जा सकते हैं.

खोरठा पेपर में अत्यधिक अंक लाने के लिए सबसे पहले खोरठा पेपर में दिए गए संपूर्ण सिलेबस का अध्ययन करना होगा उसके बाद सिलेबस के आधार पर खोरठा की सभी प्रश्न उत्तर को दिन प्रतिदिन हल करना होगा। इसके लिए आप चाहे तो सोशल मीडिया यूट्यूब इत्यादि का भी सहारा ले सकते हैं या फिर वर्तमान समय में ऐसे टीचर हैं जिनकी मार्गदर्शन में तैयारी बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं यदि खोरठा पेपर में आपका एक बार तैयारी अच्छी खासी पकड़ बन जाती है तो खोरठा पेपर में अत्यधिक मार्क्स लाया जा सकता है.

क्योंकि खोरठा पेपर में कठिन प्रश्न पूछे जाने पर भी आप इसका उत्तर आसानी से दे सकते हैं खोरठा पेपर में प्रश्न उत्तर को आसानी से देने के लिए इसमें थोड़ी बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है. प्रतिदिन एक निर्धारित समय निर्धारण करें इस निर्धारित समय के अनुसार विद्यार्थी अपना शेड्यूल को कंप्लीट करने का प्रयास करें एवं दिए गए सिलेबस के आधार पर संपूर्ण सिलेबस को कम्पलीट करें।

 सिलेबस कंप्लीट हो जाने के पश्चात खोरठा भाषा से संबंधित महत्वपूर्ण पॉइंट को अपने कॉपी में नोट करके रखें। यह नोट्स विद्यार्थियों क्यों एग्जाम के समय काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकिखोरठा में परीक्षा के समय कम समय रहने के बाद संपूर्ण सिलेबस को कवर किया जा सकता है जिसमें खोरठा नोट्स अहम भूमिका निभाती हैं

खोरठा व्याकरण pdf

JSSC CGL Khortha notes pdf तैयार करते समय खोरठा व्याकरण को भी ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. खोरठा व्याकरण को इस प्रकार नोट्स  के रूप में तैयार किया गया है कि एग्जाम में इस नोट्स के अलावा बाहर से प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे. विद्यार्थी अगर झारखंड खोरठा भाषा के नोट को ध्यान से सेल्फ स्टडी करते हैं तो  2 महीने  की तैयारी में परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

JSSC CGL Khortha notes, JSSC CGL की नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार नोट्स तैयार किया गया है. इस नोट्स को तैयार करते समय छोटी-छोटी बिंदुओं को भी ध्यान में रखा गया है ताकि परीक्षा में इस नोट्स के अलावे बाहर से प्रश्न ना पूछा जाए.

JSSC CGL Khortha notes pdf तैयार करते समय इस बात को भी ध्यान में रखा गया है कि प्रत्येक चैप्टर से कितने प्रश्न पूछे गए हैं और किस प्रकार से अभी तक प्रश्न एग्जाम में पूछे गए हैं. Previous years में पूछे गए प्रश्नों को देखकर विद्यार्थी यह अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाले एग्जाम में विद्यार्थियों से किस प्रकार प्रश्न एग्जाम में पूछे जाएंगे.

khortha grammar book

जेएसएससी सीजीएल में खोरठा ग्रामर से भी प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए JSSC Khortha notes में खोरठा ग्रामर को भी शामिल किया गया है. 

Important Link for JSSC Exam 2023
JSSC Exam Calendar 2023 Download pdfClick here
JSSC CGL NotificationClick here
Download JSSC SyllabusClick here
Jharkhand current affairs 2023 in hindi PDFClick here
JSSC CGL Exam Date 2023Click here
Download Khortha notesClick here

FAQs

Q.JSSC CGL में खोरठा से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

Ans. – JSSC CGL में खोरठा से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Q. JSSC CGL में खोरठा का क्या रोल है?

Ans. – JSSC CGL में खोरठा द्वितीय पत्र हैं जिसमें से एग्जाम में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। JSSC CGL में सक्सेस होने के लिए द्वितीय पत्र और तृतीये पत्र दोनों में अच्छा स्कोर करना आवश्यक है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *