how to change exam centre in ignou

IGNOU एग्जाम सेंटर बदलने के लिए ऐसे करें आवेदन | how to change exam centre in ignou

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) भारत का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय है, जो देश-विदेश में लाखों छात्रों को शिक्षा प्रदान करता है। IGNOU EXAM हर साल JUNE और DECEMBER में आयोजित की जाती हैं। कई बार छात्रों को व्यक्तिगत या अन्य कारणों से ignou exam centre change करने की आवश्यकता पड़ती है। यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि ignou exam centre change kaise kare तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं. आइए जानते हैं कि how to change exam centre in IGNOU. 

IGNOU परीक्षा केंद्र बदलने के कारण

  1. स्थानांतरण (ट्रांसफर) के कारण नए शहर में रहना।  
  2. परीक्षा केंद्र का छात्र के निवास स्थान से दूर होना।  
  3. व्यक्तिगत या पारिवारिक कारण।  
  4. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं।  

IGNOU परीक्षा केंद्र बदलने की प्रक्रिया

IGNOU परीक्षा केंद्र बदलने के लिए छात्रों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:  

  •   इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन  परीक्षा फॉर्म भरते समय और दूसरा
  •  आवेदन के माध्यम से

How to change ignou exam center online

  • इग्नू की परीक्षा केंद्र में बदलाव हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं आधिकारिक वेबसाइट [www.ignou.ac.in](http://www.ignou.ac.in) है।  
  • परीक्षा फॉर्म भरें  
  • परीक्षा केंद्र बदलने के लिए छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरते समय ही नए केंद्र का चयन करना होगा। यह सुविधा केवल परीक्षा फॉर्म जमा करने की अवधि के दौरान ही उपलब्ध होती है।  

ऑनलाइन आवेदन करें

  • वेबसाइट पर “Online Exam Form Submission” का विकल्प चुनें।  
  • अपना Enrollment No डालकर लॉगिन करें।  
  • परीक्षा फॉर्म भरते समय “Change of Exam Centre” का विकल्प चुनें।  
  • नए परीक्षा केंद्र का चयन करें और फॉर्म जमा करें।  

पुष्टिकरण प्राप्त करें

फॉर्म जमा करने और शुल्क भुगतान के बाद, आपको एक पुष्टिकरण संदेश या ईमेल प्राप्त होगा। इसे सुरक्षित रखें, क्योंकि यह भविष्य में संदर्भ के लिए उपयोगी हो सकता है।  

ignou exam centre change request

ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अपना परीक्षा फॉर्म फिल कर चुके हैं लेकिन किसी कारण से वह आप अपना परीक्षा केंद्र में बदलाव चाहते हैं इस स्थिति में उन्हें आवेदन करना होता है.  आवेदन में रिक्वेस्ट करते हुए अपना एग्जाम सेंटर चेंज करने  के लिए लिखना होता है. और इसे Gmail के माध्यम से अपने रीजनल सेंटर में भेज सकते हैं या फिर हाथों-हाथ जाकर अपना आवेदन इग्नू के रीजनल सेंटर में जमा कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है.

ignou exam centre change application

सेवा में,

क्षेत्रीय निदेशक इग्नू महोदय,

रांची झारखंड

विषयपरीक्षा केंद्र में बदलाव हेतु.

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं Name …………………….., Roll. No. – ………………, सत्र ………………….., इग्नू IGNOU COURSE CODE …………………….. कार्यक्रम में नामांकन कराया हूं एवं  दिसंबर 2024 में  इग्नू के द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा में शामिल होने के लिए मैं परीक्षा फॉर्म भी भरा हूं. जिसमें परीक्षा केंद्र नाम एवं कोड चतरा 3611 दिया था. जो मेरे निवास स्थान चेंज होने के कारण मेरा परीक्षा केंद्र की दूरी लगभग 100 किलोमीटर हो चुकी है इसलिए मैं अब अपने परीक्षा केंद्र को बदलना चाहता हूं और मेरा परीक्षा केंद्र बदलकर RANCHI कर दिया जाय। जिसका परीक्षा केंद्र कोड ……………….. है.

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरा परीक्षा केंद्र बदल कर RANCHI दिया जाए इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी

नाम ………………………..

Roll. No. – ……………..

दिनांक27/11/2024

महत्वपूर्ण बातें

  1. परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा केवल परीक्षा फॉर्म जमा करने की अवधि के दौरान ही उपलब्ध होती है।  
  2. एक बार परीक्षा केंद्र बदलने के बाद, इसे फिर से बदलना संभव नहीं है।  
  3. यदि आपने परीक्षा फॉर्म जमा कर दिया है और केंद्र बदलना चाहते हैं, तो आपको IGNOU के क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क करना होगा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *