student

Board Exam me copy kaise likhe | बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखे

कई बार सुनने को मिलता है कि सर मैंने कॉपी तो सही लिखा है पर  मार्क्स कैसे कट गए या कम हो गए , या मेरा कॉपी रिजेक्ट कैसे हो गया. आज हम इन्ही शब्दों पर चर्चा करेंगे की 10th Board Exam me copy kaise likhe, ताकि 95% मार्क्स मिले . इसके लिए आपको कुछ रणनीति अपनानी होगी इस प्रकार है-

1. अपने अंदर डर को निकाल कर कॉन्फिडेंस बढ़ाएं :-

किसी भी विद्यार्थी को एग्जाम में 95 प्रतिशत मात्र चलाने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को अपने अंदर से डर को बाहर निकालना होता है. सुखी जब विद्यार्थी के मन में कोई भी भय नहीं होता है तो है एग्जाम में भयमुक्त परीक्षा देने के परिणाम स्वरूप विद्यार्थी का मार्क्स भी अत्यधिक आता है. अपने अंदर छुपे डर को बाहर निकाले और अपने आप से यह एहसास दिलाएं कि मैंने जो भी पढ़ा है वह सभी याद हैं और मैं Exam में परीक्षा सही से लिखुँगा। 

एक रिसर्च से यह भी पता चला है कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कॉन्फिडेंट ग्रुप से अपना एग्जाम को रिटेन किया हो उन विद्यार्थियों का मार्क्स सर्वाधिक होता है. इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को यह सलाह दी जाती है कि वह जब भी एग्जाम हॉल में जाए तो वह अपने अंदर कॉन्फिडेंस लाए एवं डर को दूर भगाएं. ऐसा करने से विद्यार्थी की एक अलग छवि बनती है एवं उसका एग्जाम हॉल में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाते हैं

2. प्रश्न पत्र मिलने के बाद सभी प्रश्नों को एक बार पढ़े :-

सबसे पहले जब आपको प्रश्न पत्र दिया जाता है तो आप उन सभी प्रश्नों को एक बार पढ़ ले ऐसा करने पर आपके अंदर एक कॉन्फिडेंस आ जाएगा कि मुझे इसी  प्रश्न का ही उत्तर देना है.इन सभी प्रश्नों को एक बार पढ़ने पर आपके माइंड में उन सभी प्रश्नों का एक रिवीजन शुरू हो जाता है जो आपसे एग्जाम में प्रश्न पूछा गया है. जब विद्यार्थी प्रश्नों को एक बार सही तरीके से पढ़ लेते हैं तो उन्हें प्रश्नों का उत्तर देने में काफी सरल फील होती हैं. सभी विद्यार्थी एग्जाम हॉल में जाने के बाद जब उन्हें प्रश्न दिए जाते हैं वह प्रश्नों को एक बार ध्यान से पढ़ें. क्योंकि जब विद्यार्थी सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ते हैं तो उन्हें उन सभी प्रश्नों को हल करने में सहूलियत होती है और वे एग्जाम में अत्यधिक मार्क्स लाते हैं.

3. दिए हुए प्रश्नों को सही से ना पढ़ने का नुकसान  :-

अधिकांश छात्र घबराहट के कारण शुरू में प्रश्नों को सही से नहीं पढ़ पाते हैं जिसके कारण उनके द्वारा दिए हुए उत्तर सटीक और सही नहीं होते हैं परिणाम स्वरूप उनके मार्क्स कम हो जाते हैं, इसलिए उत्तर लिखने से पहले प्रश्नों को सही तरीके से पढ़ें। यदि कोई विद्यार्थी सभी प्रश्नों को सही से नहीं पढ़ पाते हैं तो उनका परिणाम यह होता है कि विद्यार्थी एग्जाम हॉल में उन सभी प्रश्नों को सही से उत्तर नहीं दे पाते हैं जिस कारण से विद्यार्थियों को एग्जाम में कम मार्क्स मिलते हैं इसलिए सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि जब विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र दिया जाता है तो वह उन सभी प्रश्नों को एक बार ध्यान से पढ़ें. प्रश्न पत्र को पढ़ने के उपरांत ही वे उन सभी प्रश्नों के उत्तर देना शुरू करें.

4. किसी भी प्रश्न को उत्तर लिखने से पहले उस पर विचार ना करना :-

किसी भी प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले उन प्रश्नों की उत्तर देने के लिए एक बार विचार करें तब लिखना शुरू करें क्योंकि बिना विचार किये प्रश्न लिखने से उत्तर सही और सटीक नहीं लिखाता है. 

5. समय का सही उपयोग ना करना :-

कई स्टूडेंट समय को मैनेजमेंट नहीं करते जिसके कारण उनके प्रश्न छूट जाते हैं या अधूरे रहते हैं. जब प्रश्न छूट जाते हैं या अधूरे रहने के कारण एग्जामिनर उन्हें कम मार्क्स देते हैं. इसलिए सबसे पहले स्टूडेंट अपने समय को मैनेज करना सीखें इसके लिए वे बार-बार प्रैक्टिस करें,

6. सभी प्रश्नों का उत्तर विधि पूर्वक लिखें :-

स्टूडेंट उत्तर देते समय प्रश्नों को सही से नहीं पड़ते हैं जिसके कारण उनके प्रश्न का उत्तर विधिपूर्वक ना होकर उनके उत्तर अटपटे होते हैं या अधूरे होते हैं जिसके कारण उनके मार्क्स कम आते हैं. 

7. उन प्रश्नों का समय व्यर्थ ना करें जिनका उत्तर आप नहीं जानते हैं :-

कई स्टूडेंट एग्जाम हॉल में ऐसे प्रश्नों को भी सॉल्व करना शुरू कर देते हैं जिनका उत्तर वे अधूरा जानते हैं ऐसी स्थिति में ऐसे प्रश्न को हल करने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाते हैं जिसके कारण उनके मार्क्स में कम मिलते हैं. इसलिए परीक्षा में सबसे पहले उन्हीं प्रश्नों का उत्तर दें जिनका उत्तर भली भांति जानते हैं.

8. अपनी लिखावट पर ध्यान दें :-

परीक्षा में Handwriting भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आपकी लिखावट अच्छी है तो एग्जामिनर आपको अच्छे मार्क्स भी देते हैं इसलिए परीक्षा में आप यह कोशिश करें कि आपकी हेड राइटिंग अच्छी हो इसके लिए आप एग्जाम से पूर्व सभी प्रश्न को अच्छे  हेड राइटिंग में अभ्यास करें। क्योंकि एग्जामिनर आपकी एडिटिंग देखकर भी मार्क्स देते हैं वह आपके चेहरे को नहीं जानते। 

9. उत्तर प्रश्न के हिसाब से दे :-

किसी भी प्रश्न का उत्तर सटीक और सरल उत्तर दें उत्तर देते समय हमेशा ध्यान रखें कि जो हमें प्रश्न में पूछा गया है केवल उत्तर उसी का दें अपने मन से कोई Extra Fact  ना डालें। 

10. प्रश्न का उत्तर देते समय टाइम मैनेज करे :-

किसी भी प्रश्न का उत्तर दे रहे हैं तो आप हमेशा ध्यान रखें कि उसका उत्तर एक निश्चित शब्दों में ही दे. जितना आपको प्रश्न में पूछा जा रहा है उत्तर उतनी ही शब्दों में दे,  इससे आपके समय बचेगा और आप उत्तर भी सटीक दे पाओगे, क्योंकि प्रश्न में लिखा हुआ रहता है कि इस प्रश्न का उत्तर कितनी शब्दों में देना है. 

11. उत्तर देते समय इन बातों को भी ध्यान में रखें :-

  • Answer sheet पर अपना नाम रोल नंबर सही से लिखें जैसा एडमिट कार्ड में नाम और रोल नंबर लिखा हुआ रहता है.
  • Answer लिखते समय कॉपी को ज्यादा कट, गलती या गन्दा ना करे. 
  • यदि प्रश्न लिखते समय पैराग्राफ में कोई गलती होती है तो उन्हें सीधा कट कर लाइन खींच दे, कॉपी ज्यादा गंदा ना करें।

FAQs

Q. 10th Board Exam me copy kaise likhe?

ANS. – 10th Board Exam me copy लिखने से पहले प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें. प्रश्नों का उत्तर लिखने से पहले विद्यार्थी सभी प्रश्नों का एक निर्धारित समय निर्धारित करें. और निर्धारित की गई समय में सभी प्रश्नों को हल करें. इस प्रकार योजना बनाकर परीक्षा लिखने के परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों का सभी प्रश्न समय पर सभी प्रश्नों का उत्तर आसानी से लिख सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *