BPED Full form -Bachelor of Physical Education

BPED Full Form in English and Hindi

BPED Full Form: B.P.ED का फुल फॉर्म Bachelor of Physical Education (शारीरिक शिक्षा में स्नातक) होता है. Bachelor of Physical Education की डिग्री को B.P.ED के रूप में भी जाना जाता है. कई विश्वविद्यालय इसे B.P.E के रूप में विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करते हैं. यह स्नातक की डिग्री भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान किया जाता है. इस डिग्री में विभिन्न विषयों को शामिल किया जाता है जैसे खेल विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, योगा इत्यादि.

वर्तमान समय में ऐसे कई विश्वविद्यालय है जो B.P.ED यानी Bachelor of Physical Education की डिग्री प्रदान कर रहे हैं. इस डिग्री के द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य में जॉब से रिलेटेड कई सारे अवसर मिलने वाले हैं. इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि इस डिग्री को करने से किन किन क्षेत्रों में जॉब के अवसर मिल सकते हैं.

B.P.ED यानी Bachelor of Physical Education का कोर्स 2 वर्ष का होता है. तो कई विश्वविद्यालय में यह 4 वर्ष का शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान का कोर्स होता है. जैसे यदि हम बांग्लादेश के चटगांव विश्वविद्यालय की बात करें तो यहां पर 4 वर्षों का B.P.E (शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान) का कोर्स कराया जाता है. लेकिन छत्तीसगढ़ के  पं. रविशंकर विश्वविद्यालय से 2 वर्ष का बी पी एड कोर्स कराया जाता है. इस प्रकार से देखा जाए तो यह बी पी एड का कोर्स विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नामों से डिग्री प्रदान किए जाते हैं. और उसके कोर्स की अवधि भिन्न-भिन्न होती है.

Important Information of B.P.ED
BPED Full FormBachelor of Physical Education
Course TypeDegree
Course Duration2  years or to 4 years
Course Average Fee1.5 lakh to 2 lakh
CourseSemester Wise
Eligibility for BPED10+2 and Gradute
Career OpportunitiesPhysical Education Teacher, Fitness Trainer and Sports Manager
Average Monthly SalaryRS 15000 to RS 52000
 CategoryFull Form

BPED Full form in English?

BPED Full form – Bachelor of Physical Education है। इस डिग्री के माध्यम से विद्यार्थियों को खेल से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है. साथ ही साथ विद्यार्थियों को खेल खेल  के द्वारा फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए योग से संबंधित अध्यायों की शिक्षा दी जाती है.

What is BPED?

BPED क्या है?

बी पी एड शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री है. यह Bachelor of Physical Education का संक्षिप्त नाम BPED है. Bachelor of Physical Education स्नातक के बाद किए जाने वाले 2 वर्षों का कोर्स होता है. यह कोर्स विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया 2 वर्ष का कोर्स होता है. खेल और शारीरिक फिटनेस में रुचि रखने वाले विद्यार्थी के लिए यह कोर्स काफी लाभदायक है. आने वाले समय में Bachelor of Physical Education विद्यार्थियों को कैरियर से संबंधित कई अवसर प्रदान करने वाला है. क्योंकि इस कोर्स की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने खेल और शारीरिक फिटनेस में रुचि रखते हुए अपना भविष्य सवारना चाहते हैं तो उनके लिए यह बी पी एड कोर्स एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है.

बी पी एड कोर्स विद्यार्थियों की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधार करने और विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल करने वाला एक बेहतरीन कोर्स से है.

Eligibility for B.P.ED (बी.पी.एड के लिए पात्रता)

Bachelor of Physical Education में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी के पास  न्यूनतम डिग्री विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन पर निर्भर करता है. अलग-अलग विश्वविद्यालय में बी पी एड की पात्रता के लिए अलग-अलग डिग्री निर्धारित की गई है. अधिकांश  2 वर्ष के लिए बी पी एड में नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। यानी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से  न्यूनतम स्नातक की एक ही होनी चाहिए।

The Best College For BPEd Course 

  • पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी 
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 
  • पंजाब यूनिवर्सिटी
  • महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी 
  • कालीकट यूनिवर्सिटी
  • चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी
  • महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
  • रांची विश्वविद्यालय
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • मगध यूनिवर्सिटी
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी

BPEd कोर्स करने के बाद करियर में स्कोप

ऐसे विद्यार्थी जो वर्तमान समय में अपने स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति ध्यान देना चाह रहे हैं उनके लिए बी पी एड कोर्स एक बेहतरीन अवसर है. क्योंकि बी पी एड कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें कैरियर का स्कोप भी है और शारीरिक एवं मानसिक दोनों फिटनेस रहते हैं.

वर्तमान समय में भारत सरकार ने भी मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य दोनों को बढ़ावा देने के लिए खेल को बढ़ावा दे रही है. क्योंकि खेल के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य दोनों फिटनेस रहते हैं. बी पी एड कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों का इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसा कहा जाता है कि यदि धन गया तो कुछ भी नहीं गया लेकिन स्वास्थ्य गया तो सब कुछ चला गया.

इसी मकसद को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने सभी विद्यालयों में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए शारीरिक शिक्षा पर बल दे रही है.

वर्तमान समय में फिटनेस ट्रेनर की मांग विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक के रूप में की जा रहे हैं.

वर्तमान समय में सभी शैक्षणिक संस्थान चाहे कॉलेज हो, विद्यालय हो या कोई भी सरकारी या अर्ध सरकारी विद्यालय हो सभी जगह फिजिकल एजुकेशन टीचर  को नियुक्त किया जा रहा है

बी पी एड करने के बाद विद्यार्थियों के पास फिजिकल एजुकेशन टीचर बनने का एक बेहतरीन अवसर है.

बीपीएड जॉब की सैलरी

बी पी एड कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को एजुकेशन के क्षेत्र में  शिक्षक बनने का अवसर मिलता है. बीपीएड कोर्स करने के बाद  प्राइवेट या सरकारी स्कूलों में फिजिकल ट्रेनर के रूप में जॉब भी कर सकते हैं. सरकारी एवं गैर सरकारी दोनों  विद्यालयों में बीपीएड जॉब का सैलरी अलग-अलग निर्धारित की गई है. सरकारी स्कूल के विद्यालयों में फिजिकल एजुकेशन टीचर की सैलरी 18000 से लेकर ₹52000 तक होती है, लेकिन यदि आप प्राइवेट स्कूलों में फिजिकल फिटनेस ट्रेनर या फिर फिजिकल एजुकेशन टीचर के रूप में कार्य करते हैं तो वहां पर 15000 से लेकर ₹30000 के बीच सैलरी दी जाती है.

इसे भी पढ़ें

DECE full formClick here

B.P.Ed FAQs

Q. BPED का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans. – BPED का फुल फॉर्म Bachelor of Physical Education होता है?

Q. BPED का कोर्स कितने वर्षों का होता है?

Ans. – BPED का कोर्स 2 बार और 4 वर्षों का होता है या विभिन्न राज्यों में के द्वारा प्रदान किए जाने वाले डिग्री पर निर्भर करता है.

Q. BPED कोर्स करने का फीस क्या है?

Ans. – BPED कोर्स करने का फीस विभिन्न विश्वविद्यालयों में भिन्न-भिन्न है. BPED कोर्स का औसत फीस की बात करें तो लगभग 150000 से लेकर ₹200000 तक है.

Q. BPED कोर्स करने के बाद जॉब की अपॉर्चुनिटी किन-किन क्षेत्रों में है?

Ans. – BPED कोर्स करने के बाद Physical Education Teacher, Fitness Trainer and Sports Manager इत्यादि इन क्षेत्रों में अपॉर्चुनिटी सर्वाधिक हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *