dece 4 project work in hindi

DECE full form | DECE Course full form

DECE full form: DIPLOMA IN EARLY CHILDHOOD CARE AND EDUCATION (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा में डिप्लोमा)

यह कोर्स IGNOU के द्वारा Open Distance Learning मोड़ में कराया जाता है. इस कोर्स को करने से विद्यार्थियों को प्ले वे स्कूल, प्री-प्राइमरी स्कूल, नर्सरी स्कूल और आंगनबाड़ी जैसे क्षेत्रों में रोजगार पा सकते हैं। इस कोर्स को डिस्टेंस मॉड में इग्नू के द्वारा आसानी से किया जा सकता है.

DECE एक वर्ष का कोर्स होता है. इस कोर्स को हिंदी या अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करके डिग्री प्राप्त किए जा सकते हैं. इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को 10+2 की  डिग्री होनी चाहिए या इसके समानांतर डिग्री वाले विद्यार्थी भी इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. 

DECE एक वर्ष का कोर्स कई अन्य संस्थानों के द्वारा रेगुलर या डिस्टेंस मोड में भी कराए जाते हैं. 

IGNOU DECE admission 2023

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय न्यू दिल्ली के द्वारा IGNOU DECE admission 2023, सत्र – 2023-24 के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. यदि आपका भी इन कोर्सों में इंटरेस्ट है तो इग्नू या किसी अन्य संस्थानों के माध्यम से रेगुलर या डिस्टेंस मॉड में इन कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं. यदि आप इन कोर्स को IGNOU में एडमिशन लेना चाह रहे हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करें, और फॉर्म फील करके एडमिशन ले सकते हैं.

DECE admission 2023-24

Start Online Registration Date28 December 2022
Last date for Online Registration31 January 2023

Important Information of DECE Course

Important Information of DECE 
Course NameDECE
DECE full formDIPLOMA IN EARLY CHILDHOOD CARE AND EDUCATION
PROGRAMME TYPEDIPLOMA
MODEOpen Distance Learning
DURATION1 Year
MEDIUMENGLISH, HINDI AND TAMIL
SPECIALIZATIONEARLY CHILDHOOD CARE AND EDUCATION
ELIGIBILITY 10+2 or it’s equivalent
FEE STRUCTURE
Rs. 3,000/- for a full program. Plus Registration fees of Rs. 300/-

IGNOU DECE Course के लिए एडमिशन वर्ष में दो बार लिए जाते हैं नवंबर से जनवरी और  मई से जुलाई तक.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय न्यू दिल्ली के द्वारा जनवरी सत्र 2023-24 के लिए एडमिशन की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इग्नू में DECE Course में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी 2023 निर्धारित की है। 

यदि आप ही इग्नू के द्वारा यह कोर्स करना चाह रहे हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।

Employment Areas in DECE

यदि आप DECE का कोर्स किए हुए हैं तो आपको निम्न क्षेत्रों में रोजगार मिलने की संभावना है, जो निम्नलिखित हैं-

  • Academic Institutes
  • Anganwadis
  • Community Health Centres
  • Children Hospitals
  • Play School etc.

Important link for DECE

Fresh AdmissionClick here
Programme Information of DECEClick here
Course DetailsClick here
Download Admit CardClick here
Official WebsiteClick here
DECE ResultClick here
Exam DateClick here

DECE-4 PROJECT WORK PDF IN HINDI

DECE कोर्स में नामांकन कराने के उपरांत विद्यार्थियों को सभी पेपर में हिंदी या अंग्रेजी माध्यम से एग्जाम देना होता है. उसके उपरांत विद्यार्थियों को DECE- 4 पेपर के लिए प्रोजेक्ट वर्क का कार्य करना पड़ता है. यह काफी सरल कार्य होता है जिसमें आप बच्चों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट तैयार कर सकते हैं. यदि DECE प्रोजेक्ट कार्य को करने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या आपको समझ में नहीं आ रहा है कि DECE-4 PROJECT WORK किस प्रकार से किया जाता है, तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके DECE-4 PROJECT WORK PDF IN HINDI प्रोजेक्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. जिसमें इग्नू में DECE-4 PROJECT WORK किस प्रकार बनाया जाता है पूरा विवरण एक प्रोजेक्ट वर्क में दिया गया है. यह प्रोजेक्ट वर्क केवल आपके गाइडलाइन के लिए बनाया गया है ताकि आपको हो रही समस्याओं का समाधान किया जा सके. इस प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर आप अपने प्रोजेक्ट वर्क को तैयार कर सकते हैं जिसमें आपको चैप्टर चैप्टर फॉर्मेट तैयार करके दिखाया गए हैं कि प्रोजेक्ट वर्क किस प्रकार से बनाया जाता है. 

 

Note : 

DECE-4  प्रोजेक्ट वर्क केवल आपके मार्गदर्शन के लिए बनाया गया है इसमें किसी भी प्रकार के त्रुटि के लिए EXAM LINK या STUDY 4GS  वेबसाइट जिम्मेवार नहीं है.

Download – DECE-4 PROJECT WORK PDF IN HINDIClick here

DECE-4 में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के समय सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वह अपने प्रोग्राम को किस प्रकार से कंप्लीट करें. DECE-4 प्रोजेक्ट को कंप्लीट करने के लिए सबसे पहले DECE-4 की महत्वपूर्ण पॉइंट को ध्यान में रखना होता है इस प्रोजेक्ट में कुछ एक्टिविटी को दर्शना होता है और इस एक्टिविटी के आधार पर ही आपके प्रोजेक्ट को तैयार किए जाते हैं. आप की एक्टिविटी जितनी बेहतरीन तरीके से तैयार की जाती है आपको उस एक्टिविटी के आधार पर ही एग्जामिनर के द्वारा मार्क्स दिए जाते हैं. एक्टिविटी को तैयार करना काफी सरल कार्य है होश में प्रतिदिन आपके द्वारा किए गए कार्यों को दर्शा ना होता है जिसे आप प्रतिदिन डायरी में नोट करके अपने एक्टिविटी को तैयार कर सकती हैं. DECE-4प्रोजेक्ट को तैयार करते समय कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट को भी ध्यान में रखना होता है जिसके आधार पर आपके संपूर्ण एक्टिविटी या फिर DECE-4प्रोजेक्ट तैयार किए जाते हैं.

प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए आपके पास एक मार्गदर्शक या गाइड होना चाहिए जिस के मार्गदर्शन में आप अपना DECE-4प्रोजेक्ट तैयार करेंगे. यह प्रोजेक्ट आपके कोर्स को कंप्लीट कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसको को कंप्लीट करने के लिए DECE-4प्रोजेक्ट को इग्नू में सबमिट भी करना होता है और यह प्रोजेक्ट जितने अच्छे तरीके से बने होंगी आपको उतना अधिक मार्क्स एग्जामिनर के द्वारा दिया जाएगा इसलिए आप जब भी अपना प्रोजेक्ट तैयार करें उसमें छोटी-छोटी पॉइंट को ध्यान में रख कर के ही प्रोजेक्ट तैयार करें ताकि एग्जामिनर आप को अधिक से अधिक मार्क्स दें. अपना प्रोजेक्ट तैयार करते समय सबसे पहले आप अपने उस स्कूल में जाकर अपना प्रोजेक्ट तैयार करें जहां छोटे-छोटे बच्चे स्टडी करते हैं. आपको यह प्रोजेक्ट छोटे-छोटे बच्चों के साथ मिलकर के तैयार करना होता है इस प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए इग्नू के ऑफिशल वेबसाइट पर इसका गाइडलाइन दिया गया है जिस गाइडलाइन के अनुसार आप अपना प्रोजेक्ट तैयार कर सकते हैं.

DECE FAQs

Q-1. DECE full form in Hindi

प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा में डिप्लोमा

Q-2. What is the salary in DECE course job?

Monthly salary is given separately in both private and government departments

Q-3. DECE course duration कितने समय का होता है?

ONE YEAR

Q-4. What is the full form of Dece?

DIPLOMA IN EARLY CHILDHOOD CARE AND EDUCATION

Q-5. What is the benefits of dece?

JOB in private and government departments

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *