IGNOU Assignment Last Date

IGNOU Assignment Last Date 2024 Extended

IGNOU Assignment Last Date 2024 Extended : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा, सत्र जून 2024 की  इग्नू असाइनमेंट जमा करने की तिथि बढ़ा दी गई है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विद्यार्थियों को इग्नू  असाइनमेंट (IGNOU assignment 2024) जमा करने की अंतिम तिथि 30 April 2024 निर्धारित  की गई है जिसका हार्ड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी जमा कर सकते हैं. यह ODL, Online programmes, GOAL और EVBB में नामांकन कराने वाले शिक्षार्थियों के लिए लागू की गई है.

इग्नू में नामांकन लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को IGNOU Assignment जमा करना अनिवार्य है अन्यथा IGNOU Assignment के बिना उनका रिजल्ट बन पाना संभव नहीं है. इसलिए IGNOU में नामांकन लेने वाले उन सभी छात्र एवं छात्राओं को समय पर रहते हुए इग्नू असाइनमेंट सबमिट करना अनिवार्य है. इग्नू में इग्नू असाइनमेंट सबमिट करने का एक निर्धारित तिथि इग्नू के द्वारा जारी किया गया. इग्नू के द्वारा निर्धारित तिथि में सभी छात्र छात्राएं अपना इग्नू असाइनमेंट सबमिट करके एग्जाम की प्रिपरेशन में लग जाना चाहिए.

IGNOU में नामांकन लेने वाले ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने समय पर अपना इग्नू असाइनमेंट सबमिट कर दिए हैं वे विद्यार्थी अपनी तैयारी को आयाम देने के लिए समय पर एग्जाम की तैयारी करना शुरू करें क्योंकि असाइनमेंट सबमिट करने के बाद विद्यार्थियों के पास बहुत कम समय होता है और इन्हीं कम समय में विद्यार्थियों को एग्जाम की अच्छी प्रिपरेशन भी करनी होती हैं इसलिए ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने इग्नू में नामांकन ले रखे हैं और वे समय पर अपना असाइनमेंट सबमिट भी किए हैं अब वे अपने एग्जाम की तैयारी सही तरीके से करें क्योंकि विद्यार्थी का जितना बेहतरीन तरीके से एग्जाम की तैयारी होगा उतना ही अच्छा उन्हें मार्क्स दिए जाएंगे इसलिए सभी विद्यार्थियों अपनी तैयारी को बेहतरीन बनाने के लिए प्रतिदिन एक समय निर्धारित करें और निर्धारित समय में अपने सिलेबस को कवर करें.

Last Date of IGNOU assignment submission 2024 July session

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विद्यार्थियों को असाइनमेंट जमा करने का एक और मौका दिया गया है. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जून 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक असाइनमेंट अपनी स्टडी सेंटर में जमा नहीं किए हैं वे सभी विद्यार्थी 30 April 2024 तक अपनी स्टडी सेंटर में अपना असाइनमेंट जमा करें.

ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने समय पर अपना इग्नू असाइनमेंट सबमिट नहीं किए हैं उन्हें इग्नू के द्वारा एक और मौका दिया जा रहा है इस मौके का फायदा उठाते हुए विद्यार्थियों को समय पर अपना इग्नू असाइनमेंट को सबमिट करना होगा तभी विद्यार्थियों का रिजल्ट कंप्लीट होगा. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने इग्नू में एडमिशन ले रखा है और वे समय पर अपना असाइनमेंट सबमिट नहीं किए हैं वह विद्यार्थी समय रहते अपना इग्नू असाइनमेंट को सबमिट करें. इग्नू असाइनमेंट सबमिट करने के लिए इग्नू के द्वारा एक निर्धारित तिथि जारी की गई हैं उक्त तिथियों के आधार पर विद्यार्थी अपना इग्नू असाइनमेंट को सबमिट कर सकते हैं. इग्नू असाइनमेंट सबमिट करने के लिए विद्यार्थियों को अपने नजदीकी इग्नू स्टडी सेंटर में जाना होगा और बनाए गए असाइनमेंट को हाथों-हाथ सबमिट कर सकते हैं.

 

विद्यार्थियों के द्वारा  इग्नू असाइनमेंट जमा करने के उपरांत विद्यार्थियों का परीक्षा जल्द ही कंडक्ट करा दिया जाएगा. IGNOU TEE जून 2024 की परीक्षा जून माह में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली का समय 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित की गई है तथा दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है.

इग्नू असाइनमेंट कैसे सबमिट करें

विद्यार्थियों को इग्नू असाइनमेंट सबमिट करने से पहले विद्यार्थियों को निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा

1. सबसे पहले इग्नू के द्वारा दिए गए असाइनमेंट को समय पर लिख करके कंप्लीट करना होगा जिसके लिए विद्यार्थियों को इग्नू की ऑफिशल साइट पर इग्नू असाइनमेंट क्वेश्चन डाला हुआ है

2. इग्नू की ऑफिशल साइट से विद्यार्थियों असाइनमेंट को डाउनलोड करके प्रिंट करा लेना चाहिए. प्रिंट किए गए असाइनमेंट को अपने पास रखें और देखें कि विद्यार्थियों को असाइनमेंट में किन किन प्रश्नों का उत्तर देना है. उन सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें

3. जब विद्यार्थियों को यह पता चल जाए कि हमें निम्न प्रपत्र में किन किन प्रश्नों को हल करके इग्नू असाइनमेंट को इग्नू स्टडी सेंटर में जमा करना है इससे पहले विद्यार्थियों को सभी इग्नू असाइनमेंट को समय पर लिख करके कंप्लीट करें.

4. जब इग्नू असाइनमेंट समय पर लिखा हुआ कंप्लीट हो जाए तो विद्यार्थी एक बार सभी अपने मेंट को बारीकी बारीकी से चेक करें कि उसमें कोई प्रश्न चोट तो नहीं गया है. अगर सभी प्रश्न को सही समय पर सही शब्दों में लिखा गया हो तो उन्हें कंप्लीट रूप से इकट्ठा करके इग्नू स्टडी सेंटर में जाकर जमा कर सकते हैं.

5. इग्नू स्टडी सेंटर में स्वयं जाकर अपना इग्नू असाइनमेंट को सबमिट करें. इग्नू असाइनमेंट सबमिट करने के पश्चात विद्यार्थियों को इग्नू के द्वारा जो लिंक प्रोवाइड किए जाते हैं उस लिंक के माध्यम से अपना सबमिट किए गए इग्नू असाइनमेंट स्टेटस को देख सकते हैं.

6. विद्यार्थी समय-समय पर इग्नू की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करते रहें क्योंकि जिन विद्यार्थियों ने इग्नू में अपना नामांकन ले रखे हैं उनके लिए इग्नू के द्वारा समय-समय पर एग्जाम से रिलेटेड नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं. जब इग्नू के द्वारा एग्जाम नोटिफिकेशन जारी किया किया जाता है तो वह समय पर अपना एग्जाम फॉर्म फिल करके इग्नू एग्जाम दे सकते हैं.

असाइनमेंट सबमिट करने के बाद क्या करें

ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अपनी असाइनमेंट अपने स्टडी सेंटर में जमा कर दिया है वे सभी विद्यार्थी अपनी असाइनमेंट सबमिट की स्थिति (IGNOU assignment status) को देख सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय न्यू दिल्ली के द्वारा विद्यार्थियों को अपनी सबमिट किए गए असाइनमेंट की स्थिति (IGNOU assignment status) देखने का लिंक जारी किया है. इस लिंक के माध्यम से भी सभी विद्यार्थी जिन्होंने TEE जून 2024 के लिए असाइनमेंट सबमिट किए हैं वे सभी विद्यार्थी अपने सबमिट किए गए असाइनमेंट की स्थिति (IGNOU assignment status) को देख सकती हैं.

Last Date of IGNOU assignment submission for June 2024

Important link for IGNOU Assignment
IGNOU Assignment Last Date 2024 Extended30 April 2024
Download Admit CardClick here
Official WebsiteClick here
IGNOU Assignment Status Click here
Download IGNOU Assignment Last Date 2024 extended pdf
Click here

FAQs

Q. IGNOU assignment last date extended?

Ans. – The date for the submission of IGNOU assignments for the session June 2023 has been extended for the students who have enrolled in the examinations of various courses such as ODL, Online programmes, GOAL and EVBB conducted by Indira Gandhi National Open University.

Q. What is the last date for IGNOU assignment submission for June 2023?

Ans. – The last date to submit IGNOU assignments for June 2023 is May 15. The date for submission of IGNOU assignments for the session June 2023 has been extended for the students enrolled in ODL, Online programmes, GOAL and EVBB.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *