IGNOU ID CARD DOWNLOAD

IGNOU ID Card Download 2023-24

इग्नू में नामांकन करने के पश्चात सभी विद्यार्थियों को IGNOU ID CARD की आवश्यकता होती है क्योंकि इग्नू आईडी कार्ड सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है, एवं इसकी आवश्यकता विद्यार्थियों को समय-समय पर पड़ती  रहती है.

इग्नू में नामांकन करने के पश्चात, इग्नू के द्वारा विद्यार्थियों की नामांकन का सत्यापन करने के पश्चात कुछ दिनों  के बाद विद्यार्थियों की इग्नू आईडी कार्ड (IGNOU ID CARD) जारी कर दिया जाता है. जिसे विद्यार्थी आसानी से इग्नू आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

इग्नू के द्वारा विद्यार्थियों का IGNOU ID CARD ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाता है जिससे विद्यार्थी आसानी से IGNOU ID CARD डाउनलोड कर सकते हैं. 

इग्नू के द्वारा छात्रों के लिए ऑनलाइन मध्य से उपलब्ध कराए जाने वाले IGNOU ID CARD डाउनलोड करने की प्रक्रिया काफी सरल बना दिया है. IGNOU ID CARD इग्नू की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से नामांकन या प्रवेश की सत्यापन के पश्चात आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. विद्यार्थी अपना IGNOU ID CARD नीचे दिए गए लिंक  के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

IGNOU ID CARD कैसे प्राप्त करें (How to get ignou id card)

विद्यार्थी अपना IGNOU ID CARD दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं-

  1. विद्यार्थियों के पास User ID एवं Pasword के आधार पर इग्नू आईडी कार्ड डाउनलोड सकते हैं.
  2. दूसरा तरीका विद्यार्थी अपने Enrollment number के माध्यम से IGNOU ID CARD को डाउनलोड कर सकते हैं.

इन दोनों माध्यमों के द्वारा इग्नू आईडी कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी अलग-अलग है इन दो लिंक में से किसी एक लिंग का उपयोग करके अपना आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

User ID एवं Password के माध्यम IGNOU ID CARD 2023-24 कैसे डाउनलोड करें

इग्नू में नामांकन करने के पश्चात विद्यार्थी IGNOU ID CARD कुछ समय के बाद आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. विद्यार्थी अपना IGNOU ID CARD को डाउनलोड करने के लिए उन्हें कुछ चरणों को फॉलो करना होगा जो नीचे दिया गया है.

  1. इग्नू आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा या इग्नू की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भी IGNOU ID CARD डाउनलोड करेंगे.
  2. इग्नू आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों के पास यूज़र आईडी एवं पासवर्ड होना चाहिए.
  3. विद्यार्थियों को इग्नू आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी एवं पासवर्ड को सही-सही फिल करना होगा.
  4. सर्वर पर दिख रहे कैप्चा कोड को सही से भरना करना होगा.
  5. कैप्चा कोड भरने की पश्चात नीचे लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.
  6. Login बटन पर क्लिक करने की पश्चात विद्यार्थियों अपने इग्नू प्रवेश के होम पेज पर लॉगिन हो जाएंगे उसके पश्चात नीचे दिए गए इग्नू डिजिटल आई कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

How to download ignou id card without username and password

Enrollment number के माध्यम से IGNOU ID CARD कैसे डाउनलोड करें?

 ऐसे विद्यार्थी जो अपना इग्नू आईडी कार्ड Enrollment number के माध्यम से या बिना username and password के डाउनलोड करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करें.

  •  सबसे पहले विद्यार्थियों के पास Enrollment number होना चाहिए.
  •  विद्यार्थी Enrollment number के आधार पर अपना username एवं password क्रिएट करेंगे.
  •  विद्यार्थी अपना username एवं password क्रिएट करने के पश्चात अपना इग्नू आईडी कार्ड को डाउनलोड करेंगे. इन दोनों का लिंक नीचे अलग-अलग दिया हुआ है.

इग्नू आईडी कार्ड का उपयोग

विद्यार्थियों को इग्नू आईडी कार्ड की आवश्यकता विभिन्न  अवसरों, स्थानों या केंद्र पर होती है जैसे

  • अध्ययन केंद्र या क्षेत्रीय केदो में विद्यार्थियों के द्वारा असाइनमेंट जमा करते समय विद्यार्थियों का आईडी कार्ड की आवश्यकता होती है.
  •  विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा केंद्र में वेरिफिकेशन के लिए इग्नू आईडी कार्ड की आवश्यकता होती है.
  • इग्नू दीक्षांत समारोह में भी इसकी आवश्यकता होती है.

इग्नू आईडी कार्ड खो जाने पर क्या करें

यदि किसी उम्मीदवार का इग्नू आईडी कार्ड गुम/खो हो जाता है तो वे विद्यार्थी पुनः अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से डिजिटल इग्नू आईडी को पुन प्राप्त कर सकते हैं या फिर वे अपना एनरोलमेंट नंबर डालकर इग्नू आईडी कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं

यदि किसी विद्यार्थी का ऑफलाइन माध्यम से आईडी कार्ड प्राप्त हुआ है  और वह आईडी कार्ड गुम हो जाता है या खो जाता है तो वे विद्यार्थी अपना क्षेत्रीय केंद्र में इग्नू आईडी कार्ड गुम होने की आवेदन जमा करके क्षेत्रीय केंद्र से डुप्लीकेट आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

IGNOU ID CARD में त्रुटि होने पर क्या करें

विद्यार्थी अपना इग्नू आईडी कार्ड प्राप्त करने के पश्चात नाम, कोर्स, एड्रेस इत्यादि को सत्यापित करें। अगर आईडी कार्ड में किसी प्रकार से त्रुटि है तो उसे अपने क्षेत्रीय केंद्र में आवेदन देकर जल्द से जल्द सुधार कर ले.

Download IGNOU ID CARD

Download IGNOU ID CARD with User ID and Password (ODL Programmes)Click Here
Download IGNOU ID CARD with User ID and Password (ONLINE PROGRAMMES)Click Here
Download IGNOU ID CARD with Enrollment numberClick Here
IGNOU official siteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *