IGNOU TEE December 2025 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर 2025 परीक्षा (TEE) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 6 अक्टूबर 2025 तक तय की गई थी, लेकिन अब छात्र 26 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय ने यह निर्णय उन विद्यार्थियों की सुविधा के लिए लिया है जो अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे। IGNOU ने छात्रों से अपील की है कि वे अंतिम क्षण का इंतज़ार न करें और समय रहते अपना आवेदन पूरा कर लें।
IGNOU TEE December 2025 आवेदन प्रक्रिया:
जो विद्यार्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 से शुरू की गई थी और अब बढ़ी हुई समयसीमा के अनुसार यह 26 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी बिना विलंब शुल्क के.एवं विलंब शुल्क के साथ 31 अक्टूबर तक फॉर्म फिल किया जाएगा
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क (Application & Fees)
IGNOU TEE December 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 से शुरू हुई थी। विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2025 तक है, और इस तिथि तक आवेदन करने पर कोई लेट फीस नहीं लगेगी।
इसके बाद लेट फीस के साथ आवेदन की सुविधा सीमित समय तक मिला हुआ है विद्यार्थी ₹1100 विलंब शुल्क के साथ 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म फिल कर सकते हैं.
किन कार्यक्रमों के लिए है परीक्षा (ODL और Online Courses)
यह परीक्षा IGNOU द्वारा संचालित ODL (Open and Distance Learning) तथा Online Programmes दोनों के लिए आयोजित की जाएगी।
परीक्षाएं 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 8 जनवरी 2026 तक चलने की संभावना है। विस्तृत परीक्षा तिथि-सूची विश्वविद्यालय जल्द ही अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा।
जिन छात्रों के जून 2025 के परिणाम लंबित हैं, उनके लिए राहत
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जून 2025 TEE में अपने पिछले सेमेस्टर या वर्ष के कोर्स की परीक्षा दी है, लेकिन वे असफल रह गए, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
यदि एग्जाम रिजल्ट के बाद में कोई कोर्स अधूरा पाया जाता है, या किसी पेपर में असफल हो जाते हैं तो ऐसे छात्र भी अपना एग्जाम फॉर्म फिल कर सकते हैं.
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें:
- दिसंबर TEE 2025 की परीक्षाएं विश्वविद्यालय के शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएंगी।
- छात्रों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले अपने कोर्स कोड और परीक्षा केंद्र की जानकारी ध्यानपूर्वक जांच लें।
- समय पर फॉर्म भरने से एडमिट कार्ड जारी होने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।
IGNOU TEE December 2025 के लिए Eligibility Criteria
1.स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कार्यक्रमों के छात्र:
वे सभी विद्यार्थी जो पहले वर्ष में पंजीकृत (Registered) हैं या दूसरे और तीसरे वर्ष के लिए पुनः-पंजीकरण (Re-Registration) करा चुके हैं, आवेदन करने के पात्र हैं।
2.डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों के छात्र:
जो छात्र इन कोर्सों में वर्तमान सत्र के लिए पंजीकृत हैं, वे भी परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
3.प्रमाणपत्र (Certificate) और पीजी प्रमाणपत्र (PG Certificate) कार्यक्रमों के छात्र:
सभी सर्टिफिकेट और सेमेस्टर-आधारित कोर्सों के विद्यार्थी भी IGNOU TEE दिसंबर 2025 में शामिल हो सकते हैं, बशर्ते उनकी पंजीकरण वैधता (Validity) बरकरार हो।
4.कार्यक्रम की वैधता (Programme Validity):
छात्र का रजिस्ट्रेशन उस कोर्स के लिए अभी भी वैध होना चाहिए। अगर कोर्स की अवधि समाप्त हो चुकी है, तो आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
5.शुल्क का भुगतान (Course Fee):
विद्यार्थियों ने अपने संबंधित वर्ष या सेमेस्टर की पूरी फीस का भुगतान समय पर किया हो, तभी वे परीक्षा फॉर्म भरने के पात्र होंगे।
8.सक्रिय पंजीकरण (Active Registration):
छात्र का रजिस्ट्रेशन स्टेटस सक्रिय और वैध होना चाहिए। केवल पंजीकृत छात्रों को ही टर्म-एंड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।


