JAC 10th Exam Date 2023

JAC 10th Exam Date 2023 | JAC 10th Exam Time Table 2023

JAC 10th Exam Date 2023 : झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के द्वारा वर्ष 2023 के लिए कक्षा दसवीं का एग्जाम की तिथि (JAC 10th Exam Date 2023 Time Table) की कैलेंडर घोषित कर दी है. इस कैलेंडर के मुताबिक ही जैक दसवीं की परीक्षा (JAC 10th Exam) 14 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी।  जैक दसवीं की समय सारणी वर्ष 2023 (JAC 10th Exam Time Table 2023) में कक्षा दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए आवश्यक हैं. क्योंकि इस कैलेंडर के अनुसार ही मार्च,  2023 में कक्षा दसवीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। झारखंड अधिविद्य परिषद रांची की अधिकारिक वेबसाइट से भी कक्षा दसवीं की समय सारणी (JAC 10th Exam Date Time Table 2023) को डाउनलोड कर सकते हैं. या इस कैलेंडर का पीडीएफ नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

Important Information for JAC 10th Exam Date 2023

JAC 10th Exam Date 2023
BoardJharkhand Academic Council, Ranchi
Name of the ExamJAC Secondary Examination 2023
EXAM YEAR2023
Admit Card Download करने की  प्रारंभ तिथि30 जनवरी 2023
Exam Date14 मार्च 2023 से 3 अप्रैल 2023
Shift  First Sitting 
Time9:40 AM to 1:05 PM

JAC 10th Exam Time Table 2023

Jharkhand Academic Council has released the Class 10th Exam Date Time Table 2023. According to this Time Table, the examination of class X will be conducted on the scheduled date and day.

JAC class 10th Exam Date Time Table 2023
Date & DaysSubject
14.03.2023

Tuesday

IIT & Other Vocational Subjects (O.M.R. Sheet – 09.45 A.M. to 11.00 A.M. & Question-Ans. Booklet – 11.05 A.M. to 12.35 Pm)
15.03.2023
Wednesday
Commerce/Home Science

वाणिज्य/गृह विज्ञान

16.03.2023

Thursday

Kharia/Khortha/Kurmali/Nagpuri / Panch Pargania.

खडिया/खोरठा/कुरमाली/नागपुरी/पंच परगनिया

17.03.2023

Friday

Arabic/Persian/Ho/Mundari/ Santhali/Oraon

अरबी/फारसी/हो/मुंडारी/संथाली/उरांव

18.03.2023

Saturday

Urdu/Bengali/Oriya

उर्दू/बंगला/उड़िया

20.03.2023

Monday

Social Science

सामाजिक विज्ञान

21.03.2023

Tuesday

Music

संगीत

22.03.2023

Wednesday

Hindi (Course A & Course B)

हिंदी “ए” और “बी”

24.03.2023

Friday

Mathematics

गणित

27.03.2023

Monday

Science

विज्ञान

29.03.2023

Wednesday

English

अंग्रेज़ी

03.04.2023

Monday

Sanskrit

संस्कृत

JAC BOARD Exam Date 2023 Time Table

Important Link for JAC 10th Exam Date 2023

Important Link OF J.A.C.
BoardJharkhand Academic Council, Ranchi
JAC 10th Admit Card 2023 DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here

JAC 10th Exam Date 2023 time table में महत्वपूर्ण पॉइंट : (Important points in JAC 10th Exam Date 2023 time table)

In the details of the time table mentioned on the JAC 10th Exam Date 2023, the student has to keep in mind the important points. As-

  • When and on what day will the students’ exams be held?
  • What is the timing of the exam?
  • Which subject’s exam is on which date?
  • What is the subject code?

Keeping all these important points in mind, the student has to prepare for the exam everyday, because now the students do not have much time left.

JAC 10th Exam Date 2023 – Important instructions to the students on the day of the examination

  • Students should reach the exam center 15 minutes before the scheduled time for the exam.
  • Students check their JAC 10th Exam Date time table carefully 1 day before the exam. So as to reach the examination center on the scheduled date at the scheduled time
  • On the day of the examination, keep the student admit card, two pens, water bottle with you.
  • Students should not carry any electronic device like mobile phone, electronic watch, calculator, wifi related electronic device,s etc. to the examination center.
  • Students should feel relaxed on the day of the examination.
  • During the examination, students should not do any unfair work which is a punishable offense.
  • Check the time table carefully before 1 day of the exam.

JAC 10th Exam 2023 में टॉप कैसे करें

  • JAC 10th Exam Date 2023 जारी कर दिया गया है. अब विद्यार्थियों के पास बहुत कम समय बचा हुआ है और इसी समय का सदुपयोग कर विद्यार्थी टॉप 10 या टॉप कर सकते हैं इसके लिए विद्यार्थियों को थोड़ी सी मेहनत करनी होगी। या कुछ ऐसे विद्यार्थी भी होंगे जिनकी तैयारी अभी कंप्लीट नहीं हुई है वे सभी विद्यार्थी इन टिप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट को बेहतर कर सकते हैं. JAC 10th Exam Date 2023 जारी होने के उपरांत विद्यार्थियों को प्रतिदिन पुस्तकों का अत्यधिक रिवीजन करना चाहिए।
  • प्यारे विद्यार्थी आपने अभी तक जितने भी पढ़ें हैं उसे प्रतिदिन रिवीजन करना शुरू कर दें, और यह रिवीजन नियमित रूप से करें। क्योंकि प्रतिदिन किया गया रिवीजन से विद्यार्थियों को प्रश्नोत्तर को याद करने में मदद मिलती है. जिसे परीक्षा हॉल में आसानी से प्रश्नों को सॉल्व कर सकते हैं.
  • कम समय में अच्छा रिजल्ट पाने के लिए विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि अभी तक विद्यार्थियों ने जितने भी नोट्स बनाए हैं उन्हें प्रतिदिन रिवीजन करना शुरू करें। साथ ही साथ कम समय में नोट्स का मेन पॉइंट को अलग से नोट करते चलें जिससे याद करने में आपको सहायता मिलेगी।
  • एक शोध से यह भी पता चला है कि कम समय में अच्छा रिजल्ट पाने के लिए विद्यार्थियों को लगातार रिवीजन करना चाहिए।
  • JAC 10th Exam Date 2023 जारी होने के उपरांत विद्यार्थियों को समय की बर्बादी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए, इस दौरान विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह रिलैक्स होकर निरंतर पढ़ाई पर फोकस करें ऐसा करने से विद्यार्थियों की रिजल्ट अच्छा हो जाता है और उन्हें अत्यधिक मार्क्स मिलते हैं.
  • विद्यार्थियों को जो चैप्टर काफी कठिन लगती है उन्हें उस चैप्टर को प्रतिदिन रिवीजन करना चाहिए।
  • विद्यार्थियों को सभी पेपर समान रूप से टाइम टेबल बाट करके रिवीजन करना चाहिए, ताकि उनकी सभी पेपर सही समय पर रिवीजन हो, और सभी पेपर का क्वेश्चन आंसर एग्जाम में अच्छे से कर सके चुकी, JAC 10th Exam Date 2023 जारी होने के उपरांत विद्यार्थियों के पास काफी कम समय बचा हुआ है.
  • विद्यार्थियों को लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को भी समान रूप से लिखकर प्रैक्टिस करना चाहिए।
  • विद्यार्थियों को एक सलाह भी दी जाती है कि वे JAC 10th Exam Date 2023 जारी होने के उपरांत यदि उन्हें किसी प्रश्न में संदेश या सॉल्व करने में परेशानी हो रही है तो उन्हें तुरंत अपने शिक्षक या दोस्तों से पूछ कर हल कर लेना चाहिए।
  • परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से बचना चाहिए।
JAC 10th Exam 2023 में टॉपर कैसे बने?
JAC 10th Exam 2023 में टॉपर बनने का TipsClick Here

FAQ.

Q. JAC 10th Exam 2023 मे टॉपर कैसे बने?

Ans.- प्रश्न उत्तर को प्रतिदिन नियमित अभ्यास के द्वारा JAC 10th Exam 2023 में टॉप कर सकते हैं.

Q.JAC 10th Exam 2023 टॉपर कैसे विद्यार्थी होते हैं?

Ans.- नियमित रूप से अध्ययन करने वाले विद्यार्थी ही JAC 10th Exam 2023 में टॉपर बनते हैं.

Q.JAC 10th Exam 2023 की परीक्षा कब से होगी?

Ans.- JAC 10th Exam 2023 परीक्षा 14 मार्च 2023 से शुरू होगी।

Q.JAC 10 Exam 2023  कब से कब तक होगी?

Ans.- JAC 10 Exam 2023 परीक्षा 14 मार्च 2023 से 3 अप्रैल 2023 तक होगी।

Q. JAC Board Exam Date 2023 कब से शुरू होगी?

Ans.- JAC Board Exam Date 2023 – 14 मार्च 2010 से शुरू होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *