Jharkhand Polytechnic Exam 2023

Jharkhand Polytechnic Syllabus 2023 PDF with a New Exam Pattern Syllabus 2023

Jharkhand Polytechnic Entrance Exam Syllabus 2023: झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 (Jharkhand Polytechnic Syllabus 2023) के लिए Entrance Exam का Online form झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board) द्वारा जारी कर दिया गया है.  झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 का सिलेबस नीचे दिया गया है. झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए सिलेबस नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

Important Information of Jharkhand Polytechnic Syllabus and exam 2023

Important Information
Exam NamePolytechnic Entrance Competitive Examination 2023
Exam OrganizationJharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board(झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद)
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि (Online Start Date)27 February 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि (Online End Date)10 April 2023
परीक्षा की तिथि (Exam date)30 April 2023
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि (Admit Card)परीक्षा से 4 दिन पूर्व
Exam ModeOMR Based (Off line Mode)

Syllabus for Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023

झारखंड पॉलिटेक्निक एग्जाम 2023 (Jharkhand Polytechnic Exam 2023) की तैयारी कर रहे सभी छात्र के लिए यह सिलेबस काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि Exam में Syllabus के आधार पर ही प्रश्न पूछे जाते हैं. झारखंड पॉलिटेक्निक एग्जाम की परीक्षा OMR Based (Off line Mode) होगी. यह Exam 2:30 घंटे की होगी.

Jharkhand Polytechnic Syllabus and Exam 2023
SubjectNo. Of QuestionsMarks
Physics5050
Chemistry5050
Mathematics5050
Total150150

 

Physics’s Syllabus
Work
Power
Energy
Kinetics.
Measurement
Laws of Motion
Kinetic Theory of Gases.
Thermodynamics.
Rotatory Motion of a Rigid Body.
Heat and Thermal Expansion.
Gravitation.
Simple Harmonic Motion.
Optical Instruments.
Electrostatics.
Hydrostatics.
Current Electricity.
Refraction of Light.
Reflection of Light.
Transmission of Heat.
Wave Motion.
Electromagnetism.
Electromagnetic Induction.

 

Chemistry’s Syllabus
Elements
Molecular and Equivalent Masses
Mixtures and Compounds
Important Chemical Compounds
Group Elements
Electrochemistry
Acids, Bases, Salt, and Hydrolysis
Catalysis
Concept of Atomic
Atomic Structure
Valency
Laws of Chemical Combination and Gas Laws
Periodic Classification of Elements
Different Chemical Reactions
Polymers
Detergents
Drugs
Explosives
Hydrocarbons

 

Mathematics’s Syllabus
Number System
Rational Expressions
Linear Equations
HCF and LCM
Time and Work
Time and Distance
Heights and Distances
Quadratic Equations
Factorization
Sets
Logarithms
Simple Interest and Compound Interest
Banking
Rectangular Coordinates
Area, Volume, and Surface Area
Geometry
Taxation
Relations and Functions
Trigonometrical Formulae
Trigonometric Ratios and Identities
The Straight Line
Statistics

Important Link for Jharkhand Polytechnic Exam 2023

Important Link for Jharkhand Polytechnic exam
Polytechnic Entrance Exam 2023Click here
Polytechnic Entrance Exam 2023 NotificationClick here
Download SyllabusClick here
Download Admit CardReleased Soon
Official WebsiteClick here

PROJECT 12

योजना पूर्णतः केन्द्र प्रायोजित है। इसके अन्तर्गत शैक्षिक रुप से पिछड़े हुए 3500 ब्लाकों में 100 सीट वाले बालिका छात्रावास स्थापित किया जाता है। इससे पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों की छात्राओं के लिए बालिका छात्रावास निर्मित करने एवं चलाने की एन. जी. ओ. चालित योजना को इस योजना ने प्रतिस्थापित किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को माध्यमिक स्कूल में बनायें रखना है, ताकि वे स्कूलों की दूरी अपनी वितीय स्थिति अथवा सामाजिक कठिनाइयों के कारण पढ़ाई जारी रखने से वंचित न रह जायें। इस योजना के लक्षित समूहों में कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति और जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय तथा बी. पी. एल परिवारें के 14-18 आयु वर्ग की छात्राएं है के. जी. वी. वी. से पढ़कर आने वाले छात्राओं को छात्रावास में दाखिले में वरियता दी जाएगी। इस योजना का कार्यान्वयन राज्य सरकार की समितियों द्वारा किया जाएगा, जबकि योजना व्यय का 90 प्रतिशत केन्द्रीय सरकार तथा 10 प्रतिशत राज्य सरकार भार वहन करेगी।

स्कूलों में विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देना :- विज्ञान शिक्षा को सुधारने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 1986 में केन्द्र प्रायोजित योजना के रूप में इसे शुरू किया गया। इस योजना के अंतर्गत संध एवं राज्य क्षेत्रों तथा स्वैच्छिक संगठनों का वितीय सहायता प्रदान की जा रही है। ताकि उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान सामग्री, विज्ञान प्रयोगशाला पुस्तकालय सुविधा आदि का स्तर बढ़ाया जा सके। योजना के तहत शिक्षकों को भी गणित एवं विज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना का एक प्रमुख भाग स्कूली स्तर पर छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड में भागीदारी करवाना है।

माध्यमिक स्तर पर आशक्तों के लिए समावेशी शिक्षा (आईईडीएसएस) :- अशक्त बच्चों के लिए समेकित शिक्षा की पिछली योजना के स्थान पर अप्रैल, 2009 में इस योजना की शुरूआत की गई। इस योजना के अन्तर्गत केवल माध्यमिक स्तर पर कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाई करने वाले बच्चें शामिल किये जाते है। आईईडीएसएस स्क्रीम के तहत उन्ही बच्चों को शामिल किया जाता हैं जो

कार्यान्वित होगी। इस योजना में राज्य के उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों पर खास ध्यान दिया जाएगा। यह सरकार की एक ऐसी नई महत्वपूर्ण योजना है, जिससे राज्य स्तर पर सुधारों को दूरदराज तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त होगा। आर. यू. एस. ए. के तहत सभी राज्यों के कुल 316 सार्वजनिक विश्वविद्यालय और 13024 महाविद्यालय शामिल किये जाएंगे। इस योजना की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित

हैं;

राज्य स्तर पर उच्चतर शिक्षा के योजनाबद्ध विकास के माध्यम से उच्चतर शिक्षा में गुणवता समानता और दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंच शामिल है।

• ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में बेहतर गुणवता वाले संस्थानों की स्थापना के माध्यम से ऊच्च शिक्षा तक पहुंच के क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करना, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए गुणवतापूर्ण शिक्षण संस्थाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना ।

• सामाजिक रूप से वंचित समुदायों को पर्याप्त अवसर प्रदान कर उच्च शिक्षा में उनकी हिस्सेदारी बढ़ाना। महिलाओं, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति / जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विकलांगों की उच्च शिक्षा में भागीदारी का विस्तार करना ।

• उच्च शिक्षण संस्थानों में समर्थकारी माहौल तैयार करना, जिससे छात्र अनुसंधान एवं नवाचार के लिए प्रेरित हो सकें।

• इष्टतम हस्तक्षेप के माध्यम से सरकार के कौशल विकास प्रयासों को पारंपरिक उच्च शिक्षा प्राणाली के साथ एकीकृत करना ।

• योजना में 2020 तक कुल दाखिला अनुपात को वर्तमान के 19 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक ले जाने के प्रस्ताव है।

• नये शैक्षिक संस्थानों के निर्माण, वर्तमान संस्थानों के विस्तार के साथ-साथ शिक्षा के स्तर और व्यावसायिक प्रबंधन को सुधारना। इन संस्थानों से देशभर में विद्यार्थियों को अनुसंधान और गुणवतायुक्त शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

कार्यान्वित होगी। इस योजना में राज्य के उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों पर खास ध्यान दिया जाएगा। यह सरकार की एक ऐसी नई महत्वपूर्ण योजना है, जिससे राज्य स्तर पर सुधारों को दूरदराज तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त होगा। आर. यू. एस. ए. के तहत सभी राज्यों के कुल 316 सार्वजनिक विश्वविद्यालय और 13024 महाविद्यालय शामिल किये जाएंगे। इस योजना की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित

हैं;

राज्य स्तर पर उच्चतर शिक्षा के योजनाबद्ध विकास के माध्यम से उच्चतर शिक्षा में गुणवता समानता और दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंच शामिल है।

• ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में बेहतर गुणवता वाले संस्थानों की स्थापना के माध्यम से ऊच्च शिक्षा तक पहुंच के क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करना, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए गुणवतापूर्ण शिक्षण संस्थाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना ।

• सामाजिक रूप से वंचित समुदायों को पर्याप्त अवसर प्रदान कर उच्च शिक्षा में उनकी हिस्सेदारी बढ़ाना। महिलाओं, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति / जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विकलांगों की उच्च शिक्षा में भागीदारी का विस्तार करना ।

• उच्च शिक्षण संस्थानों में समर्थकारी माहौल तैयार करना, जिससे छात्र अनुसंधान एवं नवाचार के लिए प्रेरित हो सकें।

• इष्टतम हस्तक्षेप के माध्यम से सरकार के कौशल विकास प्रयासों को पारंपरिक उच्च शिक्षा प्राणाली के साथ एकीकृत करना ।

FAQs

Q. Jharkhand Polytechnic Examमें कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

Ans. – Jharkhand Polytechnic  एग्जाम में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.

Q. Jharkhand Polytechnic Exam कितने घंटों का होगा?

Ans. – Jharkhand Polytechnic Exam 2:30 घंटों का होगा.

Q. Jharkhand polytechnic exam kab hoga?

Ans. – Jharkhand polytechnic exam 30 April 2023 ko hoga.

Q. Jharkhand polytechnic exam centre kitne jagah hai?

Ans. – Jharkhand polytechnic exam centre Ranchi, Dhanbad, Hazaribagh, Bokaro, Jamshedpur, Chaibasa, Plamu, Dumka.

Q. Jharkhand polytechnic exam admit card 2023 kab jari hoga?

Ans. – Jharkhand polytechnic exam admit card Exam ke 4 din pahle jari hoga?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *