JSSC CGL EXAM DATE

JSSC CGL Exam Date 2023 | www.jssc.nic.in

विज्ञापन संख्या-05/2021: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission – JSSC) झारखंड राज्य सरकार का एक सरकारी निकाय है जो झारखंड राज्य के सभी सरकारी विभागों में नौकरी की रिक्तियां एवं पोस्टिंग की देखरेख करता है. इस आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में उपलब्ध रिक्तियों को भरने के लिए समय समय पर परीक्षा का आयोजन करती है, और इनको सरकारी विभागों में रिक्तियों भरने की जिम्मेदारी होती है.

Advertisement No.-05/2021: Jharkhand Staff Selection Commission (Jharkhand Staff Selection Commission – JSSC) is a government body of the Jharkhand state government that oversees job vacancies and postings in all government departments of Jharkhand state. This commission organizes examinations from time to time to fill the vacancies available in various government offices of the state, and they have the responsibility of filling vacancies in government departments.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC) ने JSSC CGL Exam Date – यानी झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा – 2021 (Jharkhand General Graduate level combined competitive Examination 2021- JGGLCCE ) का परीक्षा आयोजित करने के लिए JSSC आयोग द्वारा परीक्षा तिथि की अधिसूचना घोषणा की गयी. JSSC आयोग द्वारा परीक्षा तिथि की अधिसूचना की घोषणा, निम्न पदों के लिए परीक्षा की तिथि घोषित की गई

  • ASSISTANT SECTION OFFICER 
  • BLOCK SUPPLY OFFICER
  • JUNIOR SECRETARIAT ASSISTANT 
  • PLANNING ASSISTANT

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा – 2021 ( JGGLCCE – 2021 ) का परीक्षा 20, 21, 28 और 29 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली थी, उसे अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को हमेशा सचेत रहना होगा कि यह एग्जाम जेसीसी के द्वारा जारी की जा रही कैलेंडर के अनुसार ली जाएगी. जेसीसी आयोग के द्वारा परीक्षा को सत समय कराने का कोशिश कर रही हैं इसलिए झारखंड में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को लगातार मेहनत करने की जरूरत है. जेसीसी के द्वारा सभी एग्जाम को निर्धारित समय पर कंप्लीट करा लिए जाएंगे. जिससे ने अपने एग्जाम को कंडक्ट कराने के लिए सारे प्रक्रिया कंप्लीट कर ली है. एग्जाम में विद्यार्थियों को विशेष रूप से अपने एग्जाम पेपर पर फोकस करना चाहिए जो कि आने वाले समय में जिससे कि द्वारा सभी एग्जाम सर समय कराया जाएगा. यदि कोई भी विद्यार्थी अपनी इस समय सिलेबस को कवर नहीं कर पा रहे हैं वे सभी विद्यार्थी अपने सिलेबस को निर्धारित समय के अनुसार कंप्लीट करें चुकी जेएसएससी आयोग के द्वारा सभी एग्जाम समय पर ली जाएगी.

Note:

  • जिन जिन उम्मीदवारों ने यह सभी रिक्त पदों की फॉर्म अप्लाई किए हैं वह सभी उम्मीदवार परीक्षा का विवरण नीचे देख सकते हैं एवं अधिकारी अधिसूचना भी पढ़ सकते हैं. 
  • इच्छुक उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jssc.nic.in/ पर जाकर JSSC CGL Exam Date 2023 की परीक्षा तिथि की जांच कर सकते हैं।
JSSC CGL Exam Date:परीक्षा आयोजन की संभावित तिथि – सितंबर 2023 का प्रथम सप्ताह 
JSSC CGL Admit Card Date: Released Soon

JSSC CGL  Vacancy Details

jssc cgl Vacancy 2021

Important Information for JSSC CGL Recruitment 2023

Important Information
Name of OrganizationJharkhand Staff Selection Commission
Total Vacancy in JSSC CGL956
Notification Release Date24th Dec. 2021
Online Apply Start Date15th Jan. 2022
Last Date to Apply25th Mar. 2022
Exam Date21st, 22nd, 28th & 29th January 2023 (NowPostponed)
Post NameASSISTANT SECTION OFFICER 

BLOCK SUPPLY OFFICER

JUNIOR SECRETARIAT ASSISTANT 

PLANNING ASSISTANT

Mode of ExamOffline (OMR Sheet) – आयोग द्वारा ओ०एम०आर० आधारित परीक्षा ली जायेगी

Important Information link for JSSC CGL 2023

Important Information link for JSSC CGL 2023
JSSC Exam Date CalendarClick here
JSSC CGL NotificationClick here
Download SyllabusClick here
Download Admit CardReleased Soon
Official WebsiteClick here

JSSC CGL Exam Pattern 2022

Jssc Recruitment 2022 मुख्य परीक्षा :-

मुख्य परीक्षा के लिए तीन पत्र होंगे। यह परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी। प्रत्येक पत्र के परीक्षा की अवधि 2 घंटा की होगी। इसमें निम्न विषय रहेंगे:-

पत्र – । (भाषा ज्ञान) : कुल प्रश्न – 120, परीक्षा अवधि – 2 घंटा

(क) हिन्दी भाषा ज्ञान60 प्रश्न
(ख) अंग्रेजी भाषा ज्ञान60 प्रश्न

भाषा ज्ञान में प्राप्त अंक मात्र अर्हक (Qualifying) होगा जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान में ग्राप्त अंको को जोड़ कर 30% अंक प्राप्त करना निर्धारित रहेगा / इस पत्र में प्राप्त अंक मेधा सूची निर्धारण के लिए नहीं जोड़ा जायेया।

पत्र -2 जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा , कुल प्रश्न – 100 परीक्षा अवधि 2 घंटा

उर्दू / संथाली / बंगला / मुण्डारी ( मुण्डा ) / हो / खड़िया / कुडूख ( उरांव ) / कुरमाली / खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिया / उड़िया में से किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यर्थी दे सकेंगे । इस परीक्षा में संबंधित भाषा के 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे । चिन्हित क्षेत्रीय / जनजातीय भाषा में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा ।

पत्र- 3 सामान्य ज्ञान , कुल प्रश्न – 150 , परीक्षा अवधि- 2 घंटा
पत्र- 3 सामान्य ज्ञान
( क ) सामान्य अध्ययन30 प्रश्न
( ख ) सामान्य विज्ञान20 प्रश्न
( ग ) सामान्य गणित20 प्रश्न
( घ ) मानसिक क्षमता जाँच20 प्रश्न
( ङ ) कम्प्यूटर का ज्ञान20 प्रश्न
( च ) झारखण्ड राज्य से संबंधित ज्ञान40 प्रश्न
Total150 प्रश्न

सामान्य ज्ञान परीक्षा में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा ।

टिप्पणी : – पत्र -1 ( भाषा ज्ञान ) की परीक्षा में न्यूनतम अर्हतांक 30 % ( तीस प्रतिशत ) है । इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए चयन हेतु असफल / अयोग्य माने जायेंगे तथा ऐसे अभ्यर्थियों के पत्र -2 एवं पत्र 3 का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा । इसी तरह चिन्हित क्षेत्रीय / जनजातीय भाषा प्रश्न पत्र -2 में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्र 3 का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा ।

पत्र -2 जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा Syllabous

 

JSSC CGL 2023 FAQs

JSSC CGL 2023 का रिजल्ट कब जारी होगा?

JSSC CGL 2023 परिणाम परीक्षा आयोजित होने के एक महीने बाद जारी होने की सम्भावना है। Letest Update पाने के लिए Exam Link से जुड़े रहें.

JSSC CGL 2022 की परीक्षा कब होगी?

JSSC CGL 2022 की परीक्षा अभी स्थगित की गई है. अगली परीक्षा की तिथि की अधिसूचना जल्द प्रकाशित की जाएगी. Letest Update पाने के लिए Exam Link से जुड़े रहें.

Will CGL be conducted in 2023?

SSC CGL 2023 की परीक्षा जल्द शुरू होने वाली है। जल्द ही Jharkhad कर्मचारी चयन आयोग द्वात्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SSC CGL 2023 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी।

JSSC CGL के लिए admit card कब जारी किया जायेगा?

इसकी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट Exam Link से जुड़े.

JSSC CGL 2023 answer key?

JSSC CGL 2023 answer key अभी जारी नहीं की गई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *