PGDRD Full form in Hindi AND PGDRD PROJECT REPORT IN HINDI

PGDRD Full form in Hindi | PGDRD Course detail in Hindi and Syllabus

PGDRD Full form in Hindi: ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDRD Full form – Post Graduate Diploma in Rural Development) होता है. इस कोर्स को करने के उपरांत विद्यार्थियों & उम्मीदवार के पास रोजगार के अत्यधिक अवसर उपलब्ध हो जाते हैं. क्योंकि भारत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु कई ऐसे योजनाएं चला रही है जो ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी हुई है. और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास हेतु जो रोजगार उपलब्ध कराए जाते हैं उसके लिए उम्मीदवार से पीजीडीआरडी (PGDRD) की डिग्री उम्मीदवार से मांगी जाती है.

 यदि आप भी ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार से जुड़कर अपने कैरियर बनाना चाह रहे हैं तो आपके पास पीजीडीआरडी कोर्स (PGDRD Course) की डिग्री होनी चाहिए. यदि आपकी भी रुचि ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने की है और ग्रामीण क्षेत्र में नौकरी करना चाह रहे हैं तो यह कोर्स आपके कैरियर के लिए आवश्यक है.

यदि आपने मन बना लिया है कि मुझे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार पाना है या ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरी करना चाह रहे हैं तो सबसे पहले पीजीडीआरडी (PGDRD) का कोर्स की डिग्री कहां से लें,  इसकी फीस क्या है, यह कोर्स कितने अवधि का है. इस आर्टिकल में  इन सभी प्रश्नों का उत्तर नीचे दिया गया है.

PGDRD Course detail in Hindi

PGDRD Course 1 वर्ष का कोर्स होता है. PGDRD Course में नामांकन कराने के लिए न्यूनतम  शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है. PGDRD Course की 1 वर्ष  का Fee ₹2400 है, तथा रजिस्ट्रेशन फीस ₹300 है.

PGDRD Course Detail
Course NamePGDRD
PGDRD full formPost Graduate Diploma in Rural Development
PROGRAMME TYPEDIPLOMA
MODEOpen Distance Learning
DURATION1 Year
MEDIUMENGLISH AND HINDI
SPECIALIZATIONRURAL DEVELOPMENT
ELIGIBILITY Bachelor’s Degree
FEE STRUCTURE
Rs. 2,400/- for full programme plus registration fee of Rs.300/-

IGNOU PGDRD course syllabus

PGDRD Syllabus 2023 में मुख्य पुस्तकों को शामिल किया गया है. इन सभी PGDRD Syllabus को नीचे दिए गए टेबल में दर्शाया गया है.

PGDRD Syllabus
Title of the CourseCredits
(A) Compulsory Courses
MRD 101 – Rural Development – Indian Context6
MRD 102 – Rural Development Programmes6
MRD 103 – Rural Development – Planning and Management6
(B) Optional Courses (Choose any one from the following electives)
MRDE 101 – Rural Social Development6
RDD 6 – Rural Health Care6
RDD 7 – Communication and Extension in Rural Development6
(C) Project Work
RDD 5 – Research and Project Work6

PGDRD  IGNOU admission 2023

PGDRD IGNOU में एडमिशन वर्ष में दो बार होता है. यदि आप ही ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार पाने के लिए PGDRD  IGNOU admission 2023 के लिए नामांकन कराने के लिए सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा कोर्स है. PGDRD के लिए इग्नू में एडमिशन वर्ष में दो बार होता है दिसंबर से जनवरी और दूसरी बार मई से जून में  पीजीडीआरडी के लिए एडमिशन करा सकते हैं. PGDRD  IGNOU admission 2023 में नामांकन कराने का लिंक नीचे दिया गया है.

PGDRD Course Scope

वर्तमान समय में PGDRD Course का Scope अत्यधिक है क्योंकि भारत सरकार  द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में तीव्र गति से विकास करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है. भारत सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए भारत सरकार ऐसे युवाओं को नौकरी दे रही है जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित डिग्री ले रखी है. यदि आपका भी ग्रामीण क्षेत्र में रुचि है और ग्रामीण क्षेत्र में नौकरी करने की इच्छा है तो यह डिग्री (PGDRD) रोजगार के क्षेत्र में अत्यधिक स्कोप देने वाला है.

IGNOU PGDRD Project Work

PGDRD में नामांकन कराने के पश्चात विद्यार्थियों को IGNOU PGDRD Project Report तैयार करना होता है और इसी इग्नू सेंटर में सबमिट करना होता है. यदि आप भी PGDRD में नामांकन ले रखे हैं तो PGDRD का प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना होगा. PGDRD का प्रोजेक्ट रिपोर्ट किस प्रकार किया जाता है, नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके देखें.

IGNOU PGDRD project pdf 2023

IGNOU PGDRD Project Report 2023 का PDF फाइल डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है. इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया है कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट किस प्रकार तैयार किया जाता है. प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करते समय कई सारे महत्वपूर्ण पॉइंट को ध्यान में रखकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना होता है. IGNOU PGDRD Project work के आधार पर ही विद्यार्थियों का अंतिम रिजल्ट तैयार किया जाता है. सभी सब्जेक्ट का परीक्षा पास करने के परिणाम स्वरूप एवं IGNOU PGDRD Project Report में भी पास  करने के पश्चात ही विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाती है.  IGNOU PGDRD Project Report 2023 की न्यू गाइडलाइन के आधार पर बनाकर विद्यार्थियों के लिए प्रस्तुत की गई है. जिसका डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है.

IGNOU PGDRD PROJECT WORK PDF IN HINDI DownloadClick here
DECE 4 PROJECT WORK PDF IN HINDI Download
Click here

Note : 

PGDRD Project Report 2023 केवल आपके मार्गदर्शन के लिए बनाया गया है इसमें किसी भी प्रकार के त्रुटि के लिए EXAM LINK  वेबसाइट जिम्मेवार नहीं है.

IGNOU PGDRD project topics in hindi

IGNOU PGDRD project topics 2023 प्रत्येक वर्ष इग्नू के द्वारा जारी पुस्तक RDD – 05 में न्यू गाइडलाइन (PGDRD Project Report 2023) के अनुसार निर्धारित की जाती है. IGNOU PGDRD project topics, RDD 05 बुक में दिया हुआ है. PGDRD project Report 2023 तैयार करने से पहले RDD 05 पुस्तक को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इसी पुस्तक में संपूर्ण जानकारी दी हुई होती है, कि IGNOU PGDRD project topics 2023 किस प्रकार तैयार करें किस किस टॉपिक पर तैयार करें. इन सभी प्रश्नों का उत्तर बुक में दिया हुआ होता है. यदि फिर भी विद्यार्थियों को समझ में नहीं आ रहा है कि PGDRD का Project Report किस प्रकार से तैयार किया जाए तो ऊपर दिए गए PDF फाइल को डाउनलोड कर ले उस पीडीएफ फाइल में दी गई न्यू गाइडलाइन के अनुसार PGDRD Project Report 2023 तैयार किया गया है.

Important link for PGDRD
Fresh Admission PGDRDClick here
Programme Information of PGDRDClick here
Course DetailsClick here
Download Admit CardClick here
Official WebsiteClick here
IGNOU PGDRD Result 2022Click here
IGNOU PGDRD project submission link
Click here
Course NameDECE 4 (Click here)

FAQs

Q. पीजीडीआरडी कोर्स कितने वर्ष का होता है?

Ans. – पीजीडीआरडी कोर्स 1 वर्ष का होता है.

Q. पीजीडीआरडी कोर्स का स्कोर क्या है?

Ans. – वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने  ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न  वैकेंसी निकाली जाती है  इस वैकेंसी के लिए ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित डिग्री युवाओं से मांगी जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *