Tatapani Garm Jalsrot

Tatapani Garm Jalsrot | तात्तापानी गर्म जलस्रोत झारखण्ड में..

अगर आप प्रकृति के बारे में जानने में रुचि रखते हैं तो आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से गर्म पानी निकलता रहता है. Tatapani Garm Jalsrot,

तात्तापानी गर्म जलस्रोत { Tatapani Garm Jalsrot } झारखण्ड

झारखंड राज्य के जिला मुख्यालय लातेहार से 11 किलोमीटर दूर जारम गांव के नजदीक सुकरी नदी किनारे तात्तापानी गर्म जल स्रोत – Tatapani Garm Jalsrot है। झारखंड राज्य में गर्म जल स्रोत झारखंड के कई जिलों में स्थित है जैसे तात्तापानी लातेहार, बल बल दुआरी चतरा, सूर्यकुंड हजारीबाग, पाकुड़, दुमका और तेतुलिया धनबाद इत्यादि ऐसी जल स्रोत है जहां से गर्म पानी निकलता रहता है. झारखंड में सबसे अधिक गर्म जल स्रोत सूर्यकुंड हजारीबाग का है वहीं हम तात्तापानी जलश्रोत (Tatapani Garm Jalsrot) की बात करे तो यहाँ पर पर्यटन की असीम सम्भावनाये है। चारो ओर से जंगल पहाड़ के बीच मे सुकारी नदी प्रकृति की मनोरम दृश्य देखने को बनती है.

यहाँ पर्यटकों के विकास के लिए कोई विकास कार्य नही किया गया है। यहां के स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा नदी के किनारे चुगुडू बनाकर गर्म पानी जल स्रोत का उपयोग करते हैं खासकर के ठंडे को दिनों में यहां नहाने का काम करते हैं। तात्तापानी गर्म पानी यहां का पानी इतना गर्म होता है कि लोग अंडा चावल भी पका लेते हैं इस पानी में स्नान करने पर चर्म रोग ठीक हो जाने का दावा किया जाता है गर्म पानी में सल्फर होने के कारण कीटाणु जनित रोग ठीक होने की दलील दी जाती है। यहां का जो गर्म पानी है पानी में किसी तरह की कोई मिलावट नहीं यह पूरी तरह से नेचुरल है भारत में ऐसे कई जगह है जहां गर्म पानी निकलता रहता है।

तात्तापानी गर्म जल स्रोत (Tatapani Garm Jalsrot) झारखंड के पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं लेकिन यहां आने जाने की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पर्यटक यहां नही पहुँच पाते है। तातापानी नाम का गर्म जल स्रोत हिमाचल प्रदेश में भी है यहां की सरकार पर्यटन के रूप में विकसित किया है जिस कारण सालों भर सैलानियों की भीड़ लगी रहती है ।

तात्तापानी (Tatapani) गर्म जलस्रोत रहस्य

एसे स्थलों पर गर्म पानी क्यो निकलता है ? आये इस प्रश्न का जबाब में भूगोल की दृष्टी से देखते है – पृथ्वी की सतह के नीचे चट्टानों का पिघल हुवा रूप है, यहां मैग्मा 8001300 डिग्री सेल्सियस पर पृथ्वी के नीचे विभिन्न परतो में घिरा रहता है यदि पृथ्वी की परतों में से गलती से यह फट जाता है तो जबरदस्त मात्रा में मैग्मा से आसपास के चट्टानों में स्थानांतरित हो जाता है जिसके बाद वहां मौजूद पानी का तापमान बढ़ जाता है जिसे जिसके परिणाम स्वरूप पानी हमेशा गर्म रहता है।

झारखंड में गर्म जल स्रोत से संबंधित भी एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं झारखंड में बहुत सारे गर्म जल स्रोत हैं जहां से गर्म जल का रिसाव होते रहता है. झारखंड में गर्म जल स्रोत से संबंधित जितने भी आज तक प्रश्न पूछे गए हैं यहां पर प्रश्न पूछा जाता है कि गर्मजल स्रोत किन किन जिलों में स्थित है. यानी सभी गर्म जल स्रोत किन किन जिलों में स्थित है इसकी स्थिति को एग्जाम में कई बार पूछे गए हैं. झारखंड में अनेकों गर्म जल स्रोत हैं जैसे हजारीबाग का सूर्य कुंड एक काफी फेमस गर्म जल स्रोत का कुंड है. यहां से एग्जाम में सभी से प्रश्न पूछे जा चुके हैं और आने वाले एग्जाम में भी यहां से प्रश्न पूछे जाएंगे. दूसरा सर्वाधिक आजो गर्म जल स्रोत से संबंधित प्रश्न एग्जाम में पूछे जा रहे हैं वह है आपका हजारीबाग का टाइगर प्रपात हजारीबाग का टाइगर प्रपात गर्म जल स्रोत काफी सेवा से जल स्रोत हैं जहां से 24 घंटे गर्म पानी का रिसाव होते रहता है अगला जो गर्म जल से संबंधित प्रश्न पूछा जाता है वह है आपका हजारीबाग का हरहद गर्म जल स्रोत यह गर्म जल स्रोत हजारीबाग में स्थित है हम यहां पर गर्म जल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पॉइंट को ध्यान में रखते हुए आपके समक्ष प्रस्तुत किया है-

सूर्य कुंड : सूर्य कुंड झारखंड का अत्यधिक फेमस सूर्यकुंड है या हजारीबाग में स्थित है जहां से 24 घंटे गर्म जल स्रोत का रिसाव होते रहता है. सूर्य कुंड झारखंड का एकमात्र सर्वाधिक गर्म जल स्रोत है जहां से 24 घंटे गर्म जल स्रोत का रिसाव होते रहता है यही कारण है कि यहां से सभी प्रतियोगिता परीक्षा में एक या दो प्रश्न पूछे जाते हैं.

झारखंड में गर्म जल स्रोत से संबंधित जितने भी एग्जाम में प्रश्न पूछे जा रहे हैं उन सभी प्रश्नों का टेबल नीचे दिया गया है. नीचे दिए गए टेबल को ध्यान से पढ़ें और गर्म जल से संबंधित आने वाले एग्जाम के लिए जो भी प्रश्न पूछे जाएंगे उसका आंसर नीचे देंगे टेबल से आपको मिल जाएगा यह सभी प्रश्न एग्जाम की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से प्रत्येक एग्जाम में एक या दो प्रश्न पूछे जा रहे हैं.

झारखंड में गर्म जल का स्रोत

झारखंड में गर्म जल का स्रोत नाम जिला
सूर्य कुंडहजारीबाग
टाइगर प्रपातहजारीबाग
हरहदहजारीबाग
कावाहजारीबाग
रानीबहलदुमका
झुमका या भूमिकादुमका
तपाक पानीदुमका
तात्तापानी (Tatapani)लातेहार
झरिया पानीदुमका
तातलोईदुमका
बड़ा झरनादुमका
नून बिलदुमका
तेतुलियाधनबाद
सुसुम पानीधनबाद
बलबल दुवारीचतरा
शिवपुरसोतापाकुड़
बरामसियापाकुड़
लाडलाईपाकुर

 ऊपर में दिए गए गर्म जल से संबंधित सभी प्रश्न एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. यहां से सभी ग्राम में एक या दो प्रश्न पूछे जा रहे हैं इसलिए इन सभी प्रश्न को ध्यान से पढ़ लें अगर आप ऊपर दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ लेते हैं तो एग्जाम में हाथ से आपका कोई भी प्रश्न नहीं छूटेगा.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में विद्युत परियोजनाClick here
झारखंड के राज्यपाल कौन हैं?Click here

FAQs

Q. सूर्य कुंड गर्म जल स्रोत किस जिला में स्थित है?

ANS. – सूर्य कुंड गर्म जल स्रोत यह झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला में स्थित है.

Q. तातलोई गर्म जल स्रोत किस जिला में स्थित है?

ANS. -तातलोई गर्म जल स्रोत यह झारखंड राज्य के दुमका जिला में स्थित है.

Q. झारखंड का एकमात्र सर्वाधिक गर्म जल स्रोत कौन सा है?

ANS. -झारखंड का एकमात्र सर्वाधिक गर्म जल स्रोत हजारीबाग का सूर्य कुंड है.

Q. सुसुम पानी गर्म जल स्रोत झारखंड राज्य की किस जिला में स्थित है?

ANS. -सुसुम पानी गर्म जल स्रोत यह झारखंड राज्य के धनबाद में स्थित है.

Q. तेतुलिया गर्म जल स्रोत यह झारखंड के किस क्षेत्र में स्थित हैं?

ANS. -तेतुलिया गर्म जल स्रोत या झारखंड राज्य के धनबाद जिला में स्थित हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *