Yoga Practical file PDF in Hindi: वर्तमान समय में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं विद्यालयों में योग शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है. योग के द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियां को ठीक किया जा सकता है आज यही कारण है कि भारत के अधिकांश विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के द्वारा इस प्रकार के योग शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है. योग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालय के द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार के योग शिक्षा से संबंधित डिग्रियां प्रदान की जा रही है. वर्तमान समय में कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जहां से विद्यार्थी Graduate in Yoga, Post Graduate in Yoga and Post graduate diploma in Yoga education and philosophy की डिग्रियां प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावे ऐसे महाविद्यालय भी हैं जहां से योग शिक्षा में डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.
Yoga Practical file PDF in Hindi की आवश्यकता कब होती है?
योग शिक्षा से संबंधित जब कोई विद्यार्थी योगा से कोई कोर्स करता है तब उसे योगा प्रैक्टिकल फाइल बनाने की आवश्यकता पड़ती है. इस आर्टिकल में हम यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि योग शिक्षा से संबंधित योगा प्रैक्टिकल फाइल किस प्रकार से बनाया जाता है. Yoga Practical file बनाने के लिए सबसे पहले सिलेबस को देखें, और यह निर्णय करें कि Yoga Practical file किन-किन सिलेबस के आधार पर किन-किन सब्जेक्ट को सिलेक्ट करके प्रैक्टिकल फाइल बनाना है. विभिन्न कोर्स के लिए भिन्न-भिन्न Yoga Practical file बनाना होता है. इसलिए Yoga Practical file बनाने से पहले सबसे पहले अपने सिलेबस को ध्यान से देखें और दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार Yoga Practical file बनाना शुरू करें.
यदि कोई विद्यार्थी योगा से कोई कोर्स कर रहा होता है तो उन्हें योगा प्रैक्टिकल फाइल की आवश्यकता होती है और विद्यार्थी अपने बेहतरीन योगा प्रैक्टिकल फाइल को अपने कॉलेज में सबमिट करके अच्छा मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए विद्यार्थियों को अपना प्रैक्टिकल फाइल बनाते समय योगा की महत्वपूर्ण पॉइंट को ध्यान में रखना होता है उसके बाद आपने योगा प्रैक्टिकल फाइल बनाना शुरू करें.
Yoga Practical file कैसे बनाएं:
- योगा प्रैक्टिकल फाइल बनाने के लिए सबसे पहले आपने जिस कोर्स में नामांकन कराया है उस कोर्स का Syllabus को ध्यान से देखें.
- दिए गए Syllabus के दिशा-निर्देश के आधार पर Yoga Practical file का स्ट्रक्चर तैयार कर लें.
- प्रैक्टिकल फाइल का स्ट्रक्चर तैयार हो जाने के बाद अपने विद्यालय, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय के योगा एक्सपर्ट की शिक्षक या प्रोफेसर से मिले. और उन्हें योगा प्रैक्टिकल के लिए तैयार किए गए सारांश को दिखाएं.
- योगा प्रैक्टिकल फाइल हमेशा अपने टीचर के मार्गदर्शन में ही बनाए हैं या फिर योगा एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में अपना योगा प्रैक्टिकल फाइल बना सकते हैं.
Yoga Practical file की समस्या:
Yoga Practical file बनाने में निम्न समस्याओं का सामना करना होता है
- योगा प्रैक्टिकल फाइल बनाते समय सबसे पहले यह समझ में नहीं आता है कि टॉपिक किस प्रकार से स्टार्ट किया जाए. इसलिए जब भी योगा प्रैक्टिकल फाइल बनाना शुरू करते हैं तो हमेशा अपने एक्सपर्ट की राय लें और उनके मार्गदर्शन में योगा प्रैक्टिकल फाइल बनाना शुरू करें. योगा एक्सपर्ट या योगा की शिक्षक आपकी समस्याओं का समाधान योगा प्रैक्टिकल फाइल बनाते समय करते हैं.
- योगा प्रैक्टिकल फाइल बनाते समय कुछ ऐसे पॉइंट को ध्यान में रखना होता है जो एग्जामिनर के लिए काफी इंपोर्टेंट होते हैं. एग्जामिनर योगा की महत्वपूर्ण पॉइंट को देखकर ही विद्यार्थियों को अच्छे मार्क्स प्रदान करते हैं.
Yoga Practical file की शुरुआत :
- योगा प्रैक्टिकल फाइल बनाते समय सबसे पहले टॉपिक की शुरुआत करने के लिए अनुभवी योगा शिक्षक, या अपने से सीनियर योगा एक्सपर्ट की भी सलाह ले सकते हैं.
- प्रैक्टिकल फाइल बनाने के लिए सबसे पहले अपने सिलेबस को ध्यान से देखें और सिलेबस के आधार पर अपना योगा प्रैक्टिकल फाइल बनाना शुरू करें.
- यदि किसी विद्यार्थी का पहले से बना हुआ प्रैक्टिकल फाइल मिल जाता है तो प्रैक्टिकल फाइल की शुरुआत करना काफी सरल हो जाता है.
- योगा प्रैक्टिकल फाइल से हमें यह अनुभव हो जाता है कि प्रैक्टिकल फाइल किस प्रकार से बनाना है.
बना हुआ Yoga Practical file कहां से मिलेगा:
बना हुआ Yoga Practical file इसी आर्टिकल के नीचे डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है. यह बना हुआ योगा प्रैक्टिकल फाइल नीचे दिए गए सिलेबस के आधार पर बनाया गया है-
ऊपर में दिए गए सिलेबस के आधार पर यदि आपका भी सिलेबस मैच कर रहा है तो नीचे दिए गए योगा Yoga Practical file की PDF कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं हम यहां पर यह भी स्पष्ट कर देते हैं कि नीचे दिए गए Yoga Practical में ऊपर दिए गए Yoga Practical की Syllabus के आधार पर ही बनाया गया है. यह प्रैक्टिकल फाइल हिंदी माध्यम में हाथों से लिख कर बनाया गया है
Yoga Practical file PDF Download | Click here |
योग शिक्षक की सैलरी
वर्तमान समय में योग शिक्षक की सैलरी विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में योग शिक्षक की सैलरी या योग ट्रेनर की सैलरी अलग-अलग निर्धारित की गई है. योग शिक्षक की सैलरी या योग ट्रेनर की सैलरी औसत प्रतिवर्ष 180000 से लेकर ₹ 360000 तक है वही गवर्नमेंट सेक्टर की बात करें तो योग शिक्षक की सैलरी 216000 से लेकर ₹ 540000 तक दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें
DECE 4 Project work in hindi pdf | Click here |
Yoga Practical file FAQ.
Q. Yoga Practical file कैसे बनाएं?
Ans. – योगा प्रैक्टिकल फाइल बनाने के लिए सबसे पहले अपने सिलेबस को ध्यान से देखें.
Q. योगा प्रैक्टिकल फाइल बनाते समय किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?
Ans. – योगा प्रैक्टिकल फाइल बनाते समय सबसे पहले योगा प्रैक्टिकल के मुख्य बिंदु को शामिल करना चाहिए उसके बाद महत्वपूर्ण बिंदुओं का विस्तार से विश्लेषण करना चाहिए.
Q. योगा शिक्षक की सैलरी कितनी होती है?
Ans. – योगा शिक्षक की सैलरी औसत प्रतिवर्ष 180000 से लेकर ₹ 540000 तक होती है.
Q. योगा शिक्षक बनने का कोर्स कितने वर्ष का होता है?
Ans. – योगा शिक्षक बनने के लिए कोर्स न्यूनतम 1 वर्षों का होता है. और कोर्स का नाम Post graduate diploma in Yoga education and philosophy है. इसी कोर्स की डिग्री के आधार पर आप सरकारी या अन्य संस्थाओं में जॉब पा सकते हैं.
Q. योगा प्रैक्टिकल फाइल बनाते समय किन बातों को ध्यान में रखें?
Ans. – योगा प्रैक्टिकल फाइल बनाते समय सिलेबस में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रैक्टिकल फाइल को बनाएं. योगा प्रैक्टिकल फाइल किसी अनुभवी व्यक्ति या अनुभवी शिक्षक के मार्गदर्शन में ही बनाएं.